सहारनपुर: जिले के थाना मंडी इलाके के मंडी समिति रोड पर शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई. कबाड़ की दुकान में अचानक लगी भीषण आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को चपेट ले लिया. लपटें तेज होने लगीं. दुकान में आग इतनी भीषण थी कि सुरक्षा के लिहाज से आसपास के मकानों को भी खाली कराना पड़ा. स्थानीय लोगों ने बाल्टियों से पानी फेंक कर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन, कोई सफलता नहीं मिली. घटना की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.
एसपी सिटी अभिमन्यु मांंगलिक के मुताबिक थाना मंडी इलाके के मंडी समिति रोड पर कबाड़ी की दुकान है. यहां लोहे के साथ प्लास्टिक आदि का सामान खरीद कर रखा गया था. शुक्रवार की देर रात अचानक शार्ट-सर्किट होने की वजह से दुकान में आग लग गई. दुकान में प्लास्टिक का सामान होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गयी.
इस दौरान गनीमत ये रही कि दुकान के भीतर कोई नहीं था. इससे जान-माल का नुकसान होने से बच गया, लेकिन लाखों का पुराना सामान जल कर राख हो गया. पहले स्थानीय लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन, बाद में दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पाया. दमकल विभाग के अनुसार, आग की ऊंची लपटें देखकर आसपास की दुकानों और मकानों को खाली करा दिया गया था.
ये भी पढ़ेंः हाथरस में शराब पीने से मना करने पर चले लाठी-डंडे, महिला समेत चार लोग घायल, वीडियो वायरल