सहारनपुर: दिल्ली यमुनोत्री मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर चार नकाब पोश बदमाशों ने धावा बोलकर सेल्समैन को गन प्वाइंट पर लेकर घायल कर दिया. इसके बाद बंधक बनाकर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर के साथ ही 62 हजार रुपये की नगदी लूट ली. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने ग्राम करौंदी स्थित पेट्रोल पंप पर भी लूट का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों की भीड़ आती देख बदमाशों मौके से फरार हो गए. पीड़ित पेट्रोल पंप के स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, बेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताजपुरा में दिल्ली यमुनोत्री मार्ग पर स्थित सहारनपुर निवासी गौरव जैन का स्वास्तिक सर्विस स्टेशन के नाम से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का पेट्रोल पंप हैं. रविवार रात्रि में लगभग डेढ़ बजे चार हथियार बंद नकाब पोश बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे और पंप पर ड्यूटी पर तैनात सेल्समैन अंकित को गन प्वाइंट पर ले लिया. सेल्समैन के विरोध करने पर बदमाशों ने अंकित को तमंचे की बट से घायल कर दिया और उसकी जेब में रखे 50 हजार रुपए लूट लिए, उसके बाद सभी बदमाश पंप के ऑफिस में पहुंचे ओर दूसरे सेल्समैन दीपक कुमार पुत्र ब्रह्मपाल से 12 हजार की नगदी लूटने के बाद दोनों सेल्समैनों को बाथरूम में बंद कर दिया. बदमाश जाते-जाते ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को भी अपने साथ ले गए. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश ग्राम करौंदी की ओर भाग गए.
घटना के कुछ देर बाद बाथरूम में बंद सेल्समैन दरवाजा तोड़ कर बाहर निकले और घटना की सूचना पेट्रोल पंप के स्वामी के साथ ही पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई. दूसरी घटना जनता रोड़ स्थित ग्राम करौंदी की हैं, जहां पर स्थित मां जगदंबा फिलिंग स्टेशन के नाम से गांव के ही अमित का पेट्रोल पंप हैं. सुबह लगभग साढ़े तीन बजे नकाबपोश चार बदमाशों ने धावा बोला तो पंप के कमरे में सो रहे सेल्समैन भानू की आंख खुल गई तो वह शौच के लिए बाहर निकला तो बदमाशों ने उसे गन प्वाइंट पर लेकर लूट का प्रयास किया तो कमरे के अंदर से दूसरे सेल्समैन राधे ने बदमाशों को देखा तो उसने पेट्रोल पंप के स्वामी अमित को फोन कर घटना की जानकारी दी. जिसके चलते पंप स्वामी अमित ग्रामीणों के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंच गए. ग्रामीणों की भीड़ को आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए. बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि पीड़ित पंप स्वामी गौरव जैन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं. घटना की जांच की जा रही हैं. जल्द ही लूट की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Amroha News: आम की कलम उखाड़ने का विरोध करने पर युवक की पिटाई