सहारनपुर: योगी सरकार में गड्ढा युक्त सड़कें बनाए जाने के दावे के बावजूद भी सड़कों में अभी भी गड्ढे बने हुए हैं. सहारनपुर के गंगोह रोड, नानौता रोड, चिल्काना रोड आदि सड़कों का बेहद बुरा हाल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों के बाद भी अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
सहारनपुर में अभी तक सड़कें पूरी तरह से गड्ढा मुक्त नहीं हो सकी हैं. योगी सरकार के लगभग तीन वर्ष पूरे होने के बाद भी सहारनपुर में कई ऐसी सड़कें हैं, जहां पर लोगों को चलने में भी परेशानी होती है. इन सड़कों पर कई बार लोगों को हादसों का शिकार भी होना पड़ता है. गंगोह-सहारनपुर और नानौता-सहारनपुर रोड पर गड्ढे बने हुए हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि इन गड्ढों की वजह से अगर किसी को इमरजेंसी अस्पताल में ले जाना पड़े तो उसको समय से नहीं ले जाया जा सकता. कई बार तो टू व्हीलर वाहन चालक इन गड्ढों को बचाने के चक्कर में हादसों का शिकार हो जाते हैं, लेकिन अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है. शायद अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- रामपुर: आम कैदियों की तरह जेल में बंद हैं आजम खां
वहीं अधिशासी अभियंता अतुल कुमार ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हों. उसी कड़ी में सहारनपुर में भी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का काम किया जा रहा है. इसमें शहर की विभिन्न सड़कों को शामिल किया गया है और सड़कों के बजट के लिए भी अवगत करा दिया गया है, जल्द ही बजट आ जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि बारिश के कारण जिन सड़कों में गड्ढे हो गए हैं उनको भरवाने का काम किया जा रहा है.