सहारनपुर: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर देवबंद पहुंचे. उन्होंने देवबंद की तारीफ की. वहीं, मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया. मीडिया से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. लोकसभा चुनाव में केंद्र में गठबंधन की सरकार बनना तय है. उत्तर प्रदेश में सपा ने गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने का मसौदा तैयार किया है. उन्होंने मीडिया से बात करते केंद्र की मोदी सरकार और योगी सरकार को भी आड़े हाथों लिया.
अखिलेश यादव देवबंद में पूर्व विधायक माविया अली के पुत्र के विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे. उन्होंने वर-वधु हैदर अली व ईशा खान को आशीर्वाद दिया. विवाह समारोह में बड़ी संख्या में विधायक और सपा नेता समेत अन्य दलों के नेता भी शामिल हुए. सपा प्रमुख अखिलेश यादव राजकीय विमान से सरसावा एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से उनका काफिला देवबंद के लिए रवाना हुआ था. लेकिन, काफिला भटक गया और देवबंद हाईवे पर जाने के बजाए सहारनपुर की ओर निकल गया. काफिला करीब 2 किलोमीटर तक भटकता रहा. सुरक्षा और स्कॉर्ट में चल रहे वाहन गलत दिशा में चले गए थे. हालांकि, बाद में काफिला सही रास्ते पर आ गया. इस दौरान अखिलेश यादव के काफिले में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी सरकार और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जनता की आवाज उठाने वाले सपा नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर रही है. लेकिन, समाजवादी लोग किसी भी कीमत पर सरकार से नहीं डरने वाले हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व केबिनेट मंत्री आजम खान के मामले में भाजपा सरकार की दमनकारी नीति का जवाब जनता आगामी चुनाव में देगी.
गठबंधन पर अखिलेश यादव ने कहा कि सपा पीडीए गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. लोकसभा चुनाव में केंद्र में पीडीए गठबंधन की सरकार बनना लगभग तय है. उत्तर प्रदेश में सपा ने पीडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने का मसौदा तैयार कर लिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि फतवों की नगरी देवबंद हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे की संस्कृति का शहर है. इसका जंगे आजादी में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. देवबंद वह स्थान है, जिसने उर्दू में शिक्षा दी. लोगों का जीवन बदला है. इस पवित्र जगह पर वह पहले भी कई बार आ चुके हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदेश की जनता भाजपा को सत्ता से हटाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों को साथ लेकर 2024 का चुनाव लड़ा जाएगा. समाजवादी पार्टी सभी को साथ लेकर चलती है. इसके बाद उन्होंने पूर्व मंत्री राजेंद्र राणा को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही कार्यकर्ताओं में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जोश भरने का काम किया.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी हरदोई पहुंचे, शाहाबाद में महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर
यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया को कोर्ट ने किया बरी, पहले मिली थी 2 साल की सजा