सहारनपुर: उप जिलाधिकारी देवबंद के खिलाफ वकीलों ने जमकर नारेबाजी की. दरअसल, वकील हाईकोर्ट से संबंधित एक ज्ञापन देने के लिए उप जिलाधिकारी कार्यालय आए थे. काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब एसडीएम साहब अपने आवास से नहीं आए तो वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. उन्होंने एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी भी की.
देवबन्द नगर में वकील अपनी मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय पर एक ज्ञापन देने के लिए आए थे. लगभग एक घंटा बीत जाने के बाद भी जब एसडीएम साहब अपने आवास से कार्यालय नहीं आए तो वकीलों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. दरअसल, सरकार द्वारा जनता से मिलने का तय समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक है. जबकि, एसडीएम साहब 11 बजकर 30 मिनट तक अपने कार्यालय पर नहीं पहुंचे थे.
वकीलों का कहना था कि, जब एसडीएम हमसे मिलने नहीं आ रहे हैं तो आम जनता की क्या सुनवाई करते होंगे. सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंंद्र कुमार पुंडीर ने कहा कि, उप जिलाधिकारी को समय से कार्यालय आना चाहिए और जनता की समस्याओं को सुनना चाहिए.
ये भी पढ़ें: कश्मीर छोड़कर यहां आया, दिल्ली पुलिस बताए अब कहां जाऊंः स्वामी दीपांकर