सहारनपुर: जिले में रविवार को पत्रकार और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद परिजनों ने रोड जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने परिवार को सरकारी नौकरी देने और 50 लाख के मुआवजे की मांग की है.
पढ़ें- हाथरस: ससुराल वालों ने महिला को पिलाया तेजाब, हालत गंभीर
- मामला रविवार सुबह लगभग 9:30 का है.
- पत्रकार की मामूली बात को लेकर पड़ोस में रहने वाले युवक से कहासुनी हुई.
- इसको लेकर दैनिक जागरण के संवाददाता आशीष शर्मा और उनके भाई की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई.
- हत्या की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, एसएसपी सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची.
- मृतक के परिजनों ने सड़क पर जाम कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
- पत्रकार की मौत से सहारनपुर के पत्रकारों में काफी रोष है.
- ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा का कहना है सरकार द्वारा मृतक के परिजनों को कम से कम 50 लाख तक की आर्थिक सहायता और एक सरकारी नौकरी देनी चाहिए.