सहारनपुर: जिले में पुलिस चौकी के सामने स्थित ज्वेलर्स की दुकान से 20 लाख की चोरी का मामला सामने आया है. जिले के नुमाइश कैंप के मोहल्ला शांति नगर में चोर ज्वेलरी की दुकान से करीब 20 लाख के आभूषण व नकदी पार कर फरार हो गए. चोरों ने पुलिस चौकी के सामने ही इस बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया लेकिन पुलिस को खबर तक नहीं लगी. इस घटना के बाद पुलिस से ही महकमें में खलबली मची हुई है.
ज्वेलरी शॉप से लाखों की चोरी. कोतवाली के सामने बनी सर्राफा दुकान में चोरीनगर कोतवाली के नुमाइश कैंप निवासी सतीश लूथरा की नुमाइश कैंप चौकी के सामने सर्राफा की दुकान है. दुकान के मालिक सतीश लूथरा ने बताया कि रात लगभग 8:30 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे. सुबह 10:00 बजे जब वह दुकान पहुंचे और शटर खोला तो उनके होश उड़ गए. दुकान पूरी तरह अस्त-व्यस्त पड़ी थी और सामान गायब.
20 लाख का सामान समेत नकदी ले उडे़ चोर
दुकानदार का कहना है कि पास की दुकान की छत से चोर दुकान के ऊपर बने कमरे के बाहर पहुंचे और कमरे के दरवाजों को तोड़कर सीढ़ियों के रास्ते दुकान में उतरे. चोरों ने दुकान में रखे लगभग 20 लाख के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ली. दुकान में लगे सीसीटीवी में चोरी की वारदात रिकॉर्ड होने पर चोरों ने सीसीटीवी की डिवाइस तक निकाल ले गए. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी व डॉग स्क्वायड टीम जांच में जुटी है.
चोरों ने रेकी कर चोरी को दिया अंजाम
बताया यह भी जा रहा है कि चोरों ने सर्राफा की दुकान में वारदात को अंजाम देने से पहले दुकान की रेकी भी की. जानकारी के मुताबिक सर्राफा दुकान के नजदीक ही एक मकान में शादी का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें डीजे के शोर का फायदा उठाकर चोरों ने हथौड़े से दुकान के ऊपर बने कमरों के दरवाजे तोड़कर और चोरी की घटना को अंजाम दिया.