सहारनपुरः 51 सिद्धपीठ में से एक मां शाकुम्भरी देवी का प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान 1108 पदार्थों सहित 36 व्यंजनों और 56 भोग लगाया.
सहारनपुर की तहसील बेहट इलाके के शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्थित मां शाकुम्भरी देवी प्रकटोत्सव के मौके पर शंकराचार्य आश्रम में विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया.
मां भवानी के चरणों में 56 भोग
गुरुवार को आश्रम प्रभारी सहजानंद महाराज ने मां भवानी के चरणों मे 36 व्यंजन और 56 भोग लगाया गया. इस दौरान सहजानंद जी महाराज और संजय प्रपन्नचार्य जी ने कहा कि मां भगवती का अवतरण दिवस है. इस दिन मां भगवती ने अपने रोमो से शाक उत्पन्न किये थे. सहजानंद महाराज ने बताया कि जब संसार त्राहि त्राहि हो गया था, तब मां भगवती ने पौष मास की पूर्णिमा तिथि को शाक उत्पन्न किये थे. उन्होंने विश्व शांति और देश की खुशहाली की कामना भी की.