ETV Bharat / state

भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी बोले- चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों की होगी जीत, कैराना से अब नहीं होता पलायन

नगर निकाय चुनाव में जीत के लिए सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. भाजपा ट्रिपल इंजर की सरकार बनाने की कोशिश में है. वहीं, ईटीवी भारत ने कैराना के बीजेपी सांसद प्रदीप चौधरी से चुनाव को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत का दावा किया.

भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी
भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 12:33 PM IST

भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी से बातचीत

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव इन दिनों अपने चरम पर है. सभी पार्टियों के नेता अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जहां एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं, वहीं मतदाताओं को रिझाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं. सत्तारूढ़ भाजपा की बात करें तो बीजेपी नेता प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. यही वजह है कि निकाय चुनाव की कमान खुद सीएम योगी ने संभाली हुई है.

कैराना से बीजेपी सांसद प्रदीप चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत में न सिर्फ केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, बल्कि निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों की जीत का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में गुंडा राज हुआ करता था. लोग घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर थे. लेकिन, बीजेपी की सरकार में माफिया गुंडों का सफाया किया जा रहा है. बहु-बेटियां, किसान और व्यापारी पूरी तरह सुरक्षित हैं. अब जनता की बजाय गुंडों और माफिया में भय का माहौल बना हुआ है.

बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव में सभी प्रत्याशी वोटों के जोड़-तोड़ में लगे हुए हैं. दिन-रात चुनाव प्रचार किया जा रहा है. सोमवार को सीएम योगी मां शाकंभरी देवी की पावन धरती से चुनाव का शंखनाद कर चुके हैं. सीएम योगी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देकर गए हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी, इन सवालों के साथ ईटीवी भारत ने कैराना से बीजेपी सांसद प्रदीप चौधरी से बातचीत की. बातचीत में बीजेपी सांसद ने कहा कि नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्षों के लिए चुनाव चल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी सजगता के साथ बिगड़ी हुई व्यवस्था को ठीक करने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार चल रही है और देश की सरकार को लगभग 9 साल हो चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लोगों के भले के लिए, लोगों के विकास के लिए और बेहतर योजनाएं बनाकर स्ट्रक्चर वगैरह सब कुछ जो भी आवश्यकता थी उसकी पूर्ति करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में हम लोग अपने जिले से बाहर निकलते थे, तब ही हम लोग बड़े-बड़े हाईवे देख पाते थे. लेकिन, आज जिलों में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हाईवे सरकार ने सौगात के रूप में देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बेहतर स्ट्रक्चर खड़ा करने का काम किया है. इसमें कोई दो राय नहीं है. जहां तक नगर पालिका का मामला है, वहां भी बीजेपी सरकार बेहतर सुविधाएं देने का काम कर रही है.

सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि मां शाकंभरी देवी का आशीर्वाद सहारनपुरवासियों पर सदैव बना हुआ है. यही वजह है कि पिछले कई चुनाव में भाजपा के शीर्ष नेता मां शाकंभरी देवी की इस धरती से ही चुनाव का शंखनाद कर रहे हैं. मां के आशीर्वाद से हर चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीत हासिल हुई है. यही वजह है कि सीएम योगी ही नहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी सहारनपुर की धरती पर चुनावी रैलियां कर चुके हैं. पिछले कुछ चुनाव के निमित्त अगर देखें तो 2017 के बाद यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने जब-जब चुनाव अभियान की शुरुआत की है, उसका परिणाम मां शाकंभरी देवी की कृपा से बेहतर मिला है. उन्होंने कहा कि मां शाकंभरी देवी की कृपा से इस चुनाव में भी भाजपा की ही जीत होगी. शहरों में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी.

कैराना लोकसभा क्षेत्र में 17 नगर पालिका व नगर पंचायतों के लिए चुनाव होने जा रहा है. इसके अलावा सहारनपुर नगर निगम समेत 6 जगहों पर चुनाव है. उन्होंने बताया कि प्रदेश की जनता को अब से पहले बड़ी-बड़ी समस्याएं होती थीं. उन सभी समस्याओं का समाधान किया गया है. जैसे कि गैस का कनेक्शन नहीं मिलता था, गैस का कनेक्शन लेने के लिए लोगों को विधायकों, सांसदों और मंत्रियों की सिफारिश करानी पड़ती थी. इतना ही नहीं गैस सिलेंडर लेने के लिए पूरे-पूरे दिन लाइन लगी रहती थी. गैस की कमी के चलते 2 घंटे के बाद सिलेंडर खत्म हो जाते थे. लेकिन, अब घर बैठे ही गैस कनेक्शन और सिलेंडर मिल जाते हैं.

उन्होंने कहा कि पहले बिजली के क्षेत्र में बुरा हाल रहता था. बिजली समय पर नहीं आती थी. 24 घंटे में केवल 4 घंटे ही बिजली आती थी. लेकिन, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गंभीरता और तत्परता से बिजली आपूर्ति करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया. इसके चलते प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की ज रही है. बीजेपी प्रत्याशियों की जीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बेहतर परिणाम आएगा. हालांकि, यह अभी भविष्य की बात है. लेकिन, बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. लोग 4 मई का इंतजार कर रहे हैं. इस दिन लोग भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में भारी मतदान करेंगे.

कैराना से हुए पलायन के सवाल पर उन्होंने कहा कि उस वक्त बहुत बुरे हालात थे. कैराना के लोग सुरक्षित नहीं थे. किसी भी वक्त घटनाएं हो जाती थीं. घटनाओं के बाद पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा उनका कोई संज्ञान नहीं लिया जाता था. लोग शिकायत करते थे, थाने में तहरीर देते थे. पहली बार तो थाने में तहरीर दर्ज नहीं होती थी और दूसरी बात शिकायत पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती थी. लेकिन, कानून का राज उत्तर प्रदेश में स्थापित होगा. उस पर बहुत गंभीरता से सरकार ने काम किया है. कैराना क्षेत्र में पलायन का मामला हुआ था, उस पर भी बहुत हद तक सरकार ने काम किया है. क्राइम को कंट्रोल करने का काम किया है. आज कोई भी पलायन करने के लिए मजबूर नहीं है. कानून-व्यवस्था दुरुस्त है. अपराधियों के हौसले पस्त हैं. उनका इलाज सरकार ने किया है.

यह भी पढ़ें: काशी के साधु संत बिगाड़ सकते हैं नगर निगम चुनाव के समीकरण, शंकराचार्य के नेतृत्व में हुई बैठक

भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी से बातचीत

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव इन दिनों अपने चरम पर है. सभी पार्टियों के नेता अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जहां एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं, वहीं मतदाताओं को रिझाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं. सत्तारूढ़ भाजपा की बात करें तो बीजेपी नेता प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. यही वजह है कि निकाय चुनाव की कमान खुद सीएम योगी ने संभाली हुई है.

कैराना से बीजेपी सांसद प्रदीप चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत में न सिर्फ केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, बल्कि निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों की जीत का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में गुंडा राज हुआ करता था. लोग घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर थे. लेकिन, बीजेपी की सरकार में माफिया गुंडों का सफाया किया जा रहा है. बहु-बेटियां, किसान और व्यापारी पूरी तरह सुरक्षित हैं. अब जनता की बजाय गुंडों और माफिया में भय का माहौल बना हुआ है.

बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव में सभी प्रत्याशी वोटों के जोड़-तोड़ में लगे हुए हैं. दिन-रात चुनाव प्रचार किया जा रहा है. सोमवार को सीएम योगी मां शाकंभरी देवी की पावन धरती से चुनाव का शंखनाद कर चुके हैं. सीएम योगी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देकर गए हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी, इन सवालों के साथ ईटीवी भारत ने कैराना से बीजेपी सांसद प्रदीप चौधरी से बातचीत की. बातचीत में बीजेपी सांसद ने कहा कि नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्षों के लिए चुनाव चल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी सजगता के साथ बिगड़ी हुई व्यवस्था को ठीक करने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार चल रही है और देश की सरकार को लगभग 9 साल हो चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लोगों के भले के लिए, लोगों के विकास के लिए और बेहतर योजनाएं बनाकर स्ट्रक्चर वगैरह सब कुछ जो भी आवश्यकता थी उसकी पूर्ति करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में हम लोग अपने जिले से बाहर निकलते थे, तब ही हम लोग बड़े-बड़े हाईवे देख पाते थे. लेकिन, आज जिलों में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हाईवे सरकार ने सौगात के रूप में देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बेहतर स्ट्रक्चर खड़ा करने का काम किया है. इसमें कोई दो राय नहीं है. जहां तक नगर पालिका का मामला है, वहां भी बीजेपी सरकार बेहतर सुविधाएं देने का काम कर रही है.

सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि मां शाकंभरी देवी का आशीर्वाद सहारनपुरवासियों पर सदैव बना हुआ है. यही वजह है कि पिछले कई चुनाव में भाजपा के शीर्ष नेता मां शाकंभरी देवी की इस धरती से ही चुनाव का शंखनाद कर रहे हैं. मां के आशीर्वाद से हर चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीत हासिल हुई है. यही वजह है कि सीएम योगी ही नहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी सहारनपुर की धरती पर चुनावी रैलियां कर चुके हैं. पिछले कुछ चुनाव के निमित्त अगर देखें तो 2017 के बाद यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने जब-जब चुनाव अभियान की शुरुआत की है, उसका परिणाम मां शाकंभरी देवी की कृपा से बेहतर मिला है. उन्होंने कहा कि मां शाकंभरी देवी की कृपा से इस चुनाव में भी भाजपा की ही जीत होगी. शहरों में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी.

कैराना लोकसभा क्षेत्र में 17 नगर पालिका व नगर पंचायतों के लिए चुनाव होने जा रहा है. इसके अलावा सहारनपुर नगर निगम समेत 6 जगहों पर चुनाव है. उन्होंने बताया कि प्रदेश की जनता को अब से पहले बड़ी-बड़ी समस्याएं होती थीं. उन सभी समस्याओं का समाधान किया गया है. जैसे कि गैस का कनेक्शन नहीं मिलता था, गैस का कनेक्शन लेने के लिए लोगों को विधायकों, सांसदों और मंत्रियों की सिफारिश करानी पड़ती थी. इतना ही नहीं गैस सिलेंडर लेने के लिए पूरे-पूरे दिन लाइन लगी रहती थी. गैस की कमी के चलते 2 घंटे के बाद सिलेंडर खत्म हो जाते थे. लेकिन, अब घर बैठे ही गैस कनेक्शन और सिलेंडर मिल जाते हैं.

उन्होंने कहा कि पहले बिजली के क्षेत्र में बुरा हाल रहता था. बिजली समय पर नहीं आती थी. 24 घंटे में केवल 4 घंटे ही बिजली आती थी. लेकिन, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गंभीरता और तत्परता से बिजली आपूर्ति करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया. इसके चलते प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की ज रही है. बीजेपी प्रत्याशियों की जीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बेहतर परिणाम आएगा. हालांकि, यह अभी भविष्य की बात है. लेकिन, बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. लोग 4 मई का इंतजार कर रहे हैं. इस दिन लोग भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में भारी मतदान करेंगे.

कैराना से हुए पलायन के सवाल पर उन्होंने कहा कि उस वक्त बहुत बुरे हालात थे. कैराना के लोग सुरक्षित नहीं थे. किसी भी वक्त घटनाएं हो जाती थीं. घटनाओं के बाद पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा उनका कोई संज्ञान नहीं लिया जाता था. लोग शिकायत करते थे, थाने में तहरीर देते थे. पहली बार तो थाने में तहरीर दर्ज नहीं होती थी और दूसरी बात शिकायत पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती थी. लेकिन, कानून का राज उत्तर प्रदेश में स्थापित होगा. उस पर बहुत गंभीरता से सरकार ने काम किया है. कैराना क्षेत्र में पलायन का मामला हुआ था, उस पर भी बहुत हद तक सरकार ने काम किया है. क्राइम को कंट्रोल करने का काम किया है. आज कोई भी पलायन करने के लिए मजबूर नहीं है. कानून-व्यवस्था दुरुस्त है. अपराधियों के हौसले पस्त हैं. उनका इलाज सरकार ने किया है.

यह भी पढ़ें: काशी के साधु संत बिगाड़ सकते हैं नगर निगम चुनाव के समीकरण, शंकराचार्य के नेतृत्व में हुई बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.