सहारनपुर: सर्दी और कोहरे ने जिंदगी की रफ्तार को धीमा कर दिया है. कोहरे के चलते कई ट्रेनें भी इससे प्रभावित होती नजर आई है, तो वहीं यात्रियों को भी इससे खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना के चलते जहां पहले ही काफी ट्रेनें रद्द चल रही है तो वहीं अब सर्दी व कोहरे की मार ने रेल का पहिया और धीमा कर दिया है.
कोरोना महामारी के चलते जहां पहले से ही काफी ट्रेनें रद्द चल रही है तो वहीं कुछ ट्रेनों को स्पेशल तौर पर लॉकडाउन खुलते ही चलाया गया था, लेकिन एक बार फिर से ट्रेनों की रफ्तार पर रोक लग गई है. यह रोक सर्दी के बढ़ते कोहरे के कारण लगी है, अगर सहारनपुर जनपद की बात करें तो सहारनपुर को होकर जाने वाली ऐसी विभिन्न ट्रेनें हैं जिनको ठंड में बढ़ते कोहरे के चलते रद्द कर दिया गया है.
सहारनपुर से होकर पंजाब हरियाणा जाने वाली 04711, 04712 गंगानगर, हरिद्वार को केवल सहारनपुर तक ही चलाने का फैसला लिया गया है. बढ़ते कोहरे को देखते हुए इन गाड़ियों को 31 जनवरी तक सहारनपुर तक ही रोक दिया गया है, जबकि कई रेलगाड़ियां 02357, 02358, 02053, 02054, 04309, 04310 जो कि लॉकडाउन खुलने के बाद चलाई गई थी. इन ट्रेनों को बढ़ते कोहरे को देखते हुए 31 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है.
इसे भी पढे़ं- कृषि विशेषज्ञ बोले- कोहरे से आलू की फसल में आ सकता है झुलसा रोग