सहारनपुरः नये कृषि कानून को लेकर जारी गतिरोध थमता नहीं दिख रहा है. सहारनपुर के देवनगर में भारतीय किसान यूनियन ने मीटिंग की. जिसमें आस-पास के किसानों ने शिरकत की. मीटिंग दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए की गयी थी. इस दौरान दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन की ओर कूच करने की रणनीति पर चर्चा की गयी.
किसान आंदोलन के साथ भारतीय किसान यूनियन
देवबंद नगर में स्टेट हाईवे 59 पर साईं धाम मंदिर के पास भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट ने मीटिंग का आयोजन किया. जिसमें आस-पास के जिलों के पदाधिकारी भी शामिल हुए. यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने किसानों को संबोधित किया और दिल्ली कूच करने की रणनीति बनायी गयी. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार किसानों की मांग को अनसूना करती है तो तोमर गुट के सभी किसान दिल्ली पहुंचकर किसानों के धरने को और मजबूत करेंगे. ये बिल किसान विरोधी है, इससे किसान बड़े कारोबारियों के अधीन हो जायेगा. इस कानून को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.