सहारनपुर: लॉकडाउन के चलते देवबंद नगर में जरूरी सामान के लिए दुकानदारों को चिन्हित कर उन्हें होम डिलीवरी के आदेश दिए गए हैं. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि जरूरी सामान के लिए दुकानदारों को फोन करके होम डिलीवरी मंगाए, किसी भी दशा में घर से बाहर न निकलें.
पूरे देश में लॉकडाउन के चलते लोगों के सामने खाने-पीने वह जरूरी सामान की किल्लत आ गई है. सुबह 6:00 से 9:00 के समय लोग बाजारों में निकल रहे हैं, जिसके चलते लॉक डाउन का पालन नहीं हो पा रहा है. इसी कारण से देवबंद नगर पालिका परिषद ने नगर में किराना, फल, दूध, सब्जी आदि दुकानदारों को चिन्हित कर वार्ड वाइज उनकी सूची बनाकर उनके नंबर लोगों को उपलब्ध करा दिए हैं. इसमें सभी दुकानदारों को यह निर्देश दिए गए हैं कि सभी लोगों के घर होम डिलीवरी के माध्यम से सामान भिजवाएं.
पढ़ें: भारत में कोरोना : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- संक्रमितों की वृद्धि दर तुलनात्मक रूप से स्थिर
इसके साथ ही लोगों से भी अपील की गई है कि उन्हें जिस समान की आवश्यकता हो वे संबंधित दुकानदार को फोन करके अपने घर समान मंगा लें. किसी भी दशा में घर से बाहर न निकलें. लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें.