ETV Bharat / state

सहारनपुर : कावड़ियों के स्वागत में जगमगा रहा गागलहेड़ी गांव, हिन्दू-मुसलमान कर रहे स्वागत - सावन का महीना

जैसे-जैसे महाशिरात्रि का पर्व नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे कांवड़ियों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है. कांवड़ियों के स्वागत में गांव गागलहेड़ी के लोगों ने पूरे गांव को दुल्हन की तरह सजाया हुआ है.

कावड़ियों के स्वागत में सजाया गया गांव
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 11:25 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले के गागलहेड़ी गांव से भगवानपुर के रास्ते हरिद्वार से आने-जाने वाले हर कांवड़िया को महात्मा ज्योतिबा फुले चौक से होकर गुजरना पड़ता है. शिव भगत कांवड़ियों के स्वागत में थाना प्रभारी और ग्राम प्रधान की अगुवाई में पूरे गांव को भव्य तरीके से सजाया हुआ है. हरिद्वार से लेकर पूरे कांवड़ मार्ग पर किसी भी गांव में लाइटों की ऐसी व्यवस्था नहीं की गई जो गागलहेड़ी गांव में देखी जा रही है.

कावड़ियों के स्वागत में सजाया गया गांव

क्या है पूरा मामला-

  • गागलहेड़ी गांव के हर मकान दुकान को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
  • खास बात ये है कि यह लाइटिंग हिन्दू मुस्लिम समाज के लोगों ने मिलकर की है.
  • मुसलमानों ने अपने खर्च से अपनी दुकानों और मकानों को सजाया हुआ है.
  • कांवड़ियों की सेवा के लिए कांवड़ सेवा शिविर भी लगाया गया है.
  • गागलहेड़ी गांव में सुंदर झांकी और जागरण भी किया जा रहा है.

गांव के हिन्दू मुसलमानों ने मिलकर यह व्यवस्था की हुई है. जिससे कावड़ियों का स्वागत अच्छे से किया जा सके. शिवभक्तों के स्वागत में किसी भी तरह की कोई कमी न रह जाये. लाइटों से जगमगाता गांव गागलहेड़ी हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल तो बन ही चुका है साथ फिरकापरस्त ताकतों के मुंह पर तमांचे का काम भी कर रहा है.
-बिजेंद्र धीमान, ग्राम प्रधान

ग्रामीणों का कहना है थाना प्रभारी आदेश त्यागी की पहल पर गागलहेड़ी गांव में शुरू हुई यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी. सभी त्यौहार इसी तरह हिन्दू-मुसलमान मिलकर मनाते रहेंगे.

सहारनपुर: जिले के गागलहेड़ी गांव से भगवानपुर के रास्ते हरिद्वार से आने-जाने वाले हर कांवड़िया को महात्मा ज्योतिबा फुले चौक से होकर गुजरना पड़ता है. शिव भगत कांवड़ियों के स्वागत में थाना प्रभारी और ग्राम प्रधान की अगुवाई में पूरे गांव को भव्य तरीके से सजाया हुआ है. हरिद्वार से लेकर पूरे कांवड़ मार्ग पर किसी भी गांव में लाइटों की ऐसी व्यवस्था नहीं की गई जो गागलहेड़ी गांव में देखी जा रही है.

कावड़ियों के स्वागत में सजाया गया गांव

क्या है पूरा मामला-

  • गागलहेड़ी गांव के हर मकान दुकान को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
  • खास बात ये है कि यह लाइटिंग हिन्दू मुस्लिम समाज के लोगों ने मिलकर की है.
  • मुसलमानों ने अपने खर्च से अपनी दुकानों और मकानों को सजाया हुआ है.
  • कांवड़ियों की सेवा के लिए कांवड़ सेवा शिविर भी लगाया गया है.
  • गागलहेड़ी गांव में सुंदर झांकी और जागरण भी किया जा रहा है.

गांव के हिन्दू मुसलमानों ने मिलकर यह व्यवस्था की हुई है. जिससे कावड़ियों का स्वागत अच्छे से किया जा सके. शिवभक्तों के स्वागत में किसी भी तरह की कोई कमी न रह जाये. लाइटों से जगमगाता गांव गागलहेड़ी हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल तो बन ही चुका है साथ फिरकापरस्त ताकतों के मुंह पर तमांचे का काम भी कर रहा है.
-बिजेंद्र धीमान, ग्राम प्रधान

ग्रामीणों का कहना है थाना प्रभारी आदेश त्यागी की पहल पर गागलहेड़ी गांव में शुरू हुई यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी. सभी त्यौहार इसी तरह हिन्दू-मुसलमान मिलकर मनाते रहेंगे.

Intro:सहारनपुर : जैसे जैसे महाशिरात्री का पर्व नजदीक आ रहा है वैसे वैसे कावड़ियों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। कावड़ियों के स्वागत में जहां सेकड़ो सेवा शिविर लगाए गए हैं वही कावड़ मार्ग पर पड़ने वाले ग़ांव गागलहेड़ी के लपगो ने कावड़ियों के स्वागत में पूरे ग़ांव को दुल्हन की तरह सजाया हुआ है। कावड़ मार्ग पर हर मकान दुकान पर रंगीन लाइटों की व्यवस्था की गई है। खास बात ये है कि यह लाइटिंग हिन्दू मुस्लिम समाज के लोगो ने मिलकर की है। मुसलमानों ने अपने खर्च से अपनी दुकानों मकानों को सजाया हुआ है। जिसकी हर को सराहना कर रहा है।


Body:VO 1 - आपको बता दें कि ग़ांव गागलहेड़ी देहरादून हाइवे पर सहारनपुर मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर बसा हुआ है। गागलहेड़ी से भगवानपुर के रास्ते हरिद्वार आने आने वाले हर कावड़िये को महात्मा ज्योतिबा फुले चोंक से होकर गुजरना पड़ता है। शिव भगत कावड़ियों के स्वागत में थाना प्रभारी और ग्राम प्रधान की अगुवाई में पूरे ग़ांव को भव्य तरीके से सजाया हुआ है। हरिद्वार से लेकर पूरे कावड़ मार्ग पर किसी भी ग़ांव में लाइटो की ऐसी व्यवस्था नही की गई जो गागलहेड़ी ग़ांव में देखी जा रही है। कावड़ मार्ग पर पड़ने वाले हर मकान दुकान को दुल्हन की तरह सजाया गया है। हिन्दू मुसलमानों ने मिलकर ऐसी मिशाल पेश की जो पहले कभी नही देखी गई। दोनों समुदायों के लोगो ने अपने खर्च से हर दुकान मकान पर लाइट लगाई हुई है। पूरा ग़ांव रोशनी से जगमगाया हुआ है। इसके अलावा हाइवे पर कावड़ियों की आवभगत के लिए कावड़ सेवा शिविर भी लगाया गया है साथ ही सुंदर झांकी और जागरण भी किया जा रहा है। जहां भोले नाथ के भजनों पर शिव पार्वती का नृत्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। थाना प्रभारी आदेश त्यागी और ग्राम प्रधान बिजेंद्र धीमान ने बताया कि ग़ांव के हिन्दू मुसलमानों ने मिलकर यह व्यवस्था की हुई है। जिससे कावड़ियों का स्वागत अच्छे से किया जा सके। शिवभगतो के स्वागत में किसी भी तरह की कोई कमी न रह जाये। लाइटो से जगमगाता ग़ांव गागलहेड़ी हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल तो बन ही चुका है साथ फिरकापरस्त ताकतों के मुंह पर तमांचे का काम भी कर रहा है।

बाईट - मोहमद मुर्सलीन ( मुस्लिम सेवादार )
बाईट - बिजेंद्र धीमान ( ग्राम प्रधान )
बाईट - आदेश त्यागी ( थानाध्यक्ष )


Conclusion:FVO - ग्रामीणों का कहना है थाना प्रभारी की पहल पर गागलहेड़ी ग़ांव में शुरू हुई यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी। सभी त्यौहार इसी तरह हिन्दू मुसलमान मिलकर मनाते रहेंगे।


रोशन लाल सैनी
सहारनपुर
9121293042
9759945153
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.