सहारनपुर: हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को जनपद सहारनपुर में छापेमारी की. टीम ने मौके से गर्भवती महिलाओं के लिंग परीक्षण करा रहे पति-पत्नी और एक ऑपरेटर सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरोपियों को सहारनपुर पुलिस के हवाले कर दिया.
दरअसल, हरियाणा के करनाल स्वास्थ्य विभाग को लगातार लिंग परीक्षण की सूचना मिल रही थी कि करनाल की गर्भवती महिलाओं का सहारनपुर में लिंग परीक्षण किया जा रहा है. सूचना के बाद करनाल के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ नरेश शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठित की गई. इसके बाद टीम मंगलवार को सहारनपुर पहुंची और शिवालिक विहार में स्थित एक घर में छापेमारी की. टीम ने यहां गर्भवती महिला का लिंग परीक्षण करते हुए जसवीर पत्नी रीना और एक प्रदीप नाम के युवक को दबोच लिया.
करनाल से आई टीम ने मौके से लिंग परीक्षण करने वाली एक पोर्टेबल मशीन और एक आई पैड जब्त किया है. इसके जरिये गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग परीक्षण किया करते थे. करनाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शामली की एक आशा वर्कर की मदद से गर्भवती महिलाएं सहारनपुर आती थीं. ढाई हजार से 3 हजार तक परीक्षण के लिये लिए जाते थे. रोजाना 3 से 4 महिलाओं का यहां परीक्षण किया जाता था. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सहारनपुर स्वास्थ्य विभाग से अपील करते हुए कहा कि यहां के अधिकारी ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए कोई ठोस कदम उठाएं. साथ ही ऐसे लोगों को सख्त सजा दिलवाए.
आपको बता दें कि सहारनपुर में लिंग परीक्षण का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यहां छापेमारी कर चुके हैं. पहले भी कई लोग गैरकानूनी तरीके से लिंग परीक्षण करते हुए गिरफ्तार किये जा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें:सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से खतरे में ग्रामीणों की जान