सहारनपुर: खेत में काम कर रहे किसानों और ग्रामीणों पर गुलदार ने हमला बोल दिया. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक के शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ देखते ही गुलदार पेड़ पर चढ़ गया. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दिया. सूचना मिलते ही वन विभाग, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
गुलदार के हमले से युवक घायल. पूरा मामला जनपद की कोतवाली बेहट इलाके के आलमपुर कलां गांव का है. कुछ लोग गांव के पास ही खेत में गेंहू की फसल काट रहे थे. इसी दौरान एक गुलदार वहां आ पहुंचा. गुलदार को देख खेत में काम कर रहे लोग भागने लगे. इसी दौरान गुलदार ने दीपक पुत्र अशोक पर झपट्टा मार दिया जिससे युवक घायल हो गया. जिसे बेहट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.शाकुंभरी वन प्रभाग के रेंजर आरएन किमोठी, एसडीएम बेहट दीप्ति देव और कोतवाली बेहट पुलिस मौके पर मौजूद हैं. वन विभाग की टीम पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- LOCKDOWN: घर बना स्कूल, ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे बच्चे