सहारनपुरः जिले में शनिवार को जीएसटी टीम के छापों (GST team raids in Saharanpur) से हड़कंप मच गया. छापों से डरे दुकानदार दुकानें बंद कर चले गए. सूचना पर पहुंचे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बाजार खुलवाया.
बेहट कस्बे में शनिवार को जीएसटी अधिकारियों के पहुंचते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया. दुकानों के शटर गिरने शुरू हो गए. उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के विरोध के बाद अधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा. व्यापारी नेता अवनीश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बाजार के बंद होने की सूचना पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी अवनीश अग्रवाल, सुधीर कर्णवाल, राकेश गाबा, वशिष्ठ गुप्ता आदि मौके पर पहुंचे ओर अधिकारियों का विरोध किया. व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने दुकानदारों से आग्रह कर दुकानें खुलवाईं. कहा गया कि किसी भी दुकानदार को परेशान नहीं होने दिया जाएगा. अगर उत्पीड़न हुआ तो जीएसटी अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
फर्रुखाबाद में भी जीएसटी टीम के छापों से हड़कंप
फर्रुखाबाद के कायमगंज में जीएसटी टीम पहुंचने की भनक लगने पर दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी. बता दें कि बीते छह दिनों से जिले में जीएसटी टीम के छापों के चलते दुकानदार खौफ में हैं. शनिवार को भी टीम के छापों की भनक लगते ही दुकानदारों ने धड़ाधड़ दुकानें बंद कर दीं. कोई भी दुकानदार दुकान खोलने को तैयार नहीं है. व्यापारियों का कहना है कि उन्हें परेशान किया जा रहा है. पेपर होने के बावजूद अधिकारी तंग कर रहे हैं. इस दशा में दुकान खोल कर हम रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. ज्वैलर्स अनिल वर्मा रामजी वर्मा ने बताया कि हम सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए तैयार हैं लेकिन हमें बिना वजह परेशान न किया जाए. व्यापारियों ने जीएसटी छापेमारी का विरोध किया है.