सहारनपुर: जनपद की पहचान मां शाकुंभरी देवी सिद्ध पीठ से होती है. मां शाकुंभरी देवी सिद्धपीठ मार्ग को फोरलेन में तब्दील करने का वादा कर सीएम योगी ने हजारों श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी थी.
बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के बाद अब मां शाकुंभरी देवी तक जाने वाले 16 किलोमीटर लंबे मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है. इससे मां शाकुंभरी देवी के दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं को अब किसी भी तरह के रास्ते से होने वाली परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं सीएम के इस फैसले का स्थानीय लोगों के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने भी जोरदार स्वागत किया है.
डीएम अखिलेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शाकुंभरी देवी मार्ग को फोरलेन किए जाने को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है. साथ ही कहा कि पर्यटन के हिसाब से भी सिद्धपीठ क्षेत्र का विकास किया जाएगा. वहीं, श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन के समय किसी प्रकार की समस्या से न हो.