सहारनपुर: सपा के पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजेंद्र सिंह राणा के बेटे कार्तिकेय राणा को थाना सदर बाज़ार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कार्तिकेय राणा को पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद जेल भेजा है. कार्तिकेय राणा ने रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन और पुलिसकर्मियों से बतमीजी की थी. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
रविवार शाम पुलिस के कुछ कर्मी गश्त पर थे, जैसे ही पुलिस मंत्री के बेटे कार्तिकेय राणा के आवास के पास खड़े कुछ लोगों को घरों में जाने की हिदायत दी. उसी दौरान घर की छत पर से खड़े मंत्री बेटे कार्तिकेय राणा पुलिसकर्मियों से भिड़ गए, जिसमें कार्तिकेय राणा ने पुलिसकर्मियों के साथ काफी बदसलूकी व गाली-गलौज की. इसकी सूचना पुलिसकर्मियों ने तुरंत जिले के पुलिस कप्तान को दी.
सुबह करीब 11 बजे पुलिस ने पकड़ा
मौके पर पहुंची पुलिस को देख मंत्री का बेटा भाग निकला, लेकिन पुलिस ने मंत्री के बेटे को आज सुबह करीब 11 बजे थाना सदर बाजार पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने इनके खिलाफ सबसे पहले लॉकडाउन उल्लंघन करने की धाराओं में चालान किया. साथ ही ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों से बदतमीजी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया. पुलिस कार्तिकेय राणा के अज्ञात साथी की भी तलाश में जुटी हुई है.
महामारी अधिनियम के तहत भी कार्रवाई
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में लॉकडाउन चल रहा है. लगातार जनता से अपील कर घर में रहने के बाद कहीं जा रही है, लोगों द्वारा इस लॉकडाउन का पालन भी किया जा रहा है. परंतु कुछ शरारती तत्वों द्वारा लॉकडाउन व पुलिस से बतमीजी करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जा रहे है.
सोमवार शाम को आवास विकास में कार्तिकेय राणा नाम के व्यक्ति ने पुलिस के रोके जाने पर अभद्र व्यवहार किया, जिसके कारण उसके ऊपर धारा 323, 504, 353 ,332, 229 आईपीसी के तहत महामारी अधिनियम उल्लंघन की कार्रवाई की गई है और जेल भेजा गया. उनके खिलाफ पहले भी खुराफाती के मुकदमे दर्ज है.
इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: कोरोना पॉजिटिव जमातियों के मिलने के बाद 11 वार्डों के 19 कोरोना हॉटस्पॉट सील