सहारनपुर: जिले में लगातार हो रही से बारिश से शाकम्भरी नदीं उफान पर है. नदियों के उफान से कॉलेज के बच्चों से भरी बस नदी में फंस गई. वहीं श्रद्धालु अपनी जान पर खेलकर दर्शन करने सिद्धपीठ मंदिर पहुंच रहे हैं.
जान जेखिम में डालकर लोग कर रहे माता के दर्शन:
- सहारनपुर में एक बार फिर बारिश आफत बनकर बरसी है.
- भारी बारिश में सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु सिद्धपीठ मां शाकम्भरी देवी के मंदिर दर्शन करने पहुंच रहे हैं.
- एक ओर कॉलेज के बच्चों से भरी बस नदी के बीचोबीच फंसी हुई है,वहीं श्रद्धालु अपनी जान पर खेलकर दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं.
- ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी श्रद्धालु अपनी जान पर खेलकर माता के दर्शन करने पहुंचे हैं.
- कई बार भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ में सैकड़ो लोग अपनी जान गवां बैठे हैं.
- प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.
- हर बार प्रशासन के अधिकारी बड़े बड़े दावे करते है और उनके वो दावे सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह जाते हैं.
- बारिश के कारण घाड़ इलाके के 2 दर्जन से ज्यादा गांव का सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट गया है.
- गांव के लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: झमाझम बारिश से मौसम हुआ खुशगवार