सहारनपुर: गंगोह पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. सहारनपुर में लंबे समय से बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं. इसके लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर बाइक चोर गैंग के पीछे लगाई गई थीं, जिसमें थाना गंगोह पुलिस को मुठभेड़ के दौरान सफलता मिली है. पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग के 5 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
अन्य राज्यों में भी बाइक चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम
चोरों के पास से 16 मोटरसाइकिल, 11 फर्जी नंबर प्लेट, अवैध असलहा और मास्टर चाबी बरामद हुई है. पुलिस की पूछताछ में चोरों ने बताया कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में चोरी की मोटरसाइकिलें बेचा करते थे. पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड अन्य राज्यों में भी दर्ज है. पुलिस के मुताबिक सभी को जेल भेजा जा रहा है.
एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने बताया कि गंगोह थाना पुलिस ने गुड वर्क किया है. पुलिस ने 5 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 16 चोरी की मोटरसाइकिलें सहित अवैध असलहा भी बरामद किया गया है. इनके खिलाफ शामली और सहारनपुर में पहले से ही विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. एसपी देहात ने बताया कि यह वाहन चोर मोटरसाइकिलों को चोरी कर अन्य राज्यों में बेच दिया करते थे. अब इनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है. इनके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है.