सहारनपुर: बिहारीगढ़ थानाक्षेत्र के सतपुरा गांव में शनिवार की दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई. आग की चपेट में आने से आठ कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए. जानकरी के मुताबिक यह हादसा शॉर्ट-सर्किट से आग लगने से हुआ है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त पटाखा फैक्ट्री में दर्जनों कर्मचारी काम कर रहे थे. सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
बता दें कि बिहारीगढ़ थानाक्षेत्र के सतपुरा गांव में पटाखा फैक्ट्री चल रही है. शनिवार की दोपहर पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग लगते ही वहां काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. जब तक कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक आग पटाखा बनाने के केमिकल तक पहुंच गई, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया. इस दौरान वहां काम कर रहे मजदूर आग की चपेट में आ गए. कर्मचारियों ने जैसे तैसे भागकर अपनी जान बचाई. इसके बावजूद करीब 8 लोग झुलस गए.
ग्रामीणों के मुताबिक पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ आग लगी है. धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग सहम गए. ग्रामीणों की सूचना पर दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलो में एटा निवासी अंकित (17), देवेंद्र (18) सलिंदर (24), जीतू (25), इंद्रेश (32) तो वहीं हाथरस के रहने वाले राजपुत्र (22), सुलेमान (32) और अलीगढ़ के शक्ति (20) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- रेलवे के गोदाम में लगी भीषण आग, पहुंची दमकल की 6 गाड़ियां
गौरतलब है कि इस पटाखा फैक्ट्री में पहले भी कई बार आग लग चुकी है. इसके चलते कई मजदूर अपनी जान गवां चुके हैं. इसके बावजूद शासन-प्रशासन इस फैक्ट्री को बंद कराने में नाकाम है. बताया जा रहा है कि इस पटाखा फैक्ट्री में अवैध रूप से प्रतिबंधित पटाखे बनाये जाते हैं. फैक्ट्री संचालक की ओर से कोई भी मानक पूरा नहीं किया है. यही वजह है कि इस फैक्ट्री में हादसे होते रहते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप