सहारनपुर: सहारनपुर के थाना सरसावा इलाके के कई गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बलवंत गांव में चल रही एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया. धमाका इतनी तेज आवाज के साथ हुआ कि आस-पास के गांव दहल गए. पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं.
पूरी फैक्ट्री मलबे में तब्दील हो गई. धमाके की खबर मिली तो जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. आनन फानन मे आईजी, डीएम, एसएसपी समेत प्रशासनिक अमला मौके पर दौड़ पड़ा. दमकल कर्मी और पुलिस कर्मी जेसीबी की मदद से रेस्क्यू का काम कर रहे हैं. धमाके में फैक्ट्री के बाहर खड़ी गाड़ी और कई वाहन तहस नहस हो गए. पुलिस अधिकारी घटना की जांच की बात कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर सियासत: जानिए क्या है इतिहास
शनिवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे अचानक तेज धमाके के साथ फैक्ट्री में आग लग गई. धमाका इतना तेज हुआ कि 8 से 10 गांव दहल गए. आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया. धमाके को लोग समझ नहीं पा रहे थे. धमाका इतना भयंकर हुआ कि फैक्ट्री का नामो-निशान ही मिट गया. हादसे में फैक्ट्री मालिक राहुल समेत तीन कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में दो धमाके हुए हैं. धमाके में वहां काम कर रहे लोगों के चिथड़े उड़ गए. फैक्ट्री की ईंटें उड़ कर 200 मीटर तक फैल गईं. फैक्ट्री के पास खड़ी गाड़ियां और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. आनन- फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुआ है.
हादसे के वक्त पटाखा फैक्ट्री में 8-10 लोग काम कर रहे थे. पटाखा केमिकल में हुए धमाके से सभी न सिर्फ फैक्ट्री का नामोनिशान मिट गया बल्कि सभी कर्मचारियों के चिथड़े उड़ गए. आनन-फानन में दमकल विभाग, पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया. जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है. मलबे में कर्मचारियों के दबे होने की संभावना जताई जा रही है.
पुलिस और दमकल कर्मी रेस्क्यू में जुटे हुए है. ताकि समय रहते मलबे में दबे लोगों को निकाल कर बचाया जा सके. हालांकि अभी तक मलबे से किसी के भी मिलने की खबर नहीं है. आईजी डॉ. प्रतिन्दर सिंह (IG Dr Pratinder Singh) ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है. फैक्ट्री में आग में कैसे लगी यह कहना मुश्किल है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप