सहारनपुर : जनपद में किसानों ने बलराम जयंती पर अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया है. किसानों ने यह भी कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई तो हम एक सितंबर से मंडल स्तरीय धरना प्रदर्शन करेंगे. किसानों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
बलराम जयंती पर धरना प्रदर्शन -
- जिले में किसानों ने अपनी तीन मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया.
- पहली मांग यह थी कि गौ आधारित कृषि पद्धति को अपनाया जाय.
- दूसरी मांग यह थी कि किसान सम्मान निधि में किसानों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार किया जाय.
- तीसरी मांग यह थी कि किसानों के गन्ना मूल्य को बढ़ाया जाय.
- मांगें न मानने पर किसानों ने एक सितंबर से मंडल स्तरीय धरना की बात कही है.
- किसानों ने अपनी मांग को लेकर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
इसे भी पढ़ें - सपा कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर बैठ किया प्रदर्शन, आर्थिक मंदी और निजीकरण का किया विरोध
गन्ना मूल्य भुगतान में बकाया वर्षों से जो ब्याज जो चीनी मिलें दबाए पड़ी हैं. वह सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के स्पष्ट आदेश के बाद सरकार क्यों नहीं दिला रही. अब किसान गुस्से में है और कुछ भी कर सकता है. केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली सम्मान निधि 6 हजार रुपये से बढ़ा कर 15 हजार रुपये किया जाए. बिजली की बढ़ती कीमतों की तरह किसान के गन्ना मूल्य को भी बढ़ाया जाए. गाय के दूध पर भी किसानों को सात से आठ प्रतिशत बोनस किसानों को दिया जाए.
- शिवकांत दीक्षित, प्रदेश संगठन मंत्री