सहारनपुर: जिले में भारतीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में किसानों ने इकट्ठे होकर जमकर धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सहित कई अन्य समस्याओं को लेकर भारतीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंडलायुक्त के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर अपनी कई मांगों को रखा.
किसानों ने धरना प्रदर्शन करते हुए कहा-
- बिजली कि दरें बढ़ाकर उनका शोषण किया जा रहा है.
- चीनी मिलों पर पेराई सत्र का गन्ना भुगतान बकाया है.
- सरकार ने 14 दिन के अंदर गन्ना भुगतान करने के लिए कहा था, नहीं किया.
जिले में बिजली की दरें बढ़ाकर किसानों का शोषण किया जा रहा है. फसलों का वाजिब दाम और समय-समय पर गन्ना भुगतान न होने को लेकर किसानों की आर्थिक स्थिति बिगड़ती चली जा रही है . साथ ही कहा कि नदियों में बढ़ रहे प्रदूषण से निकटवर्ती गावों में गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है. इन नदियों को प्रदूषण से निजात दिलाई जानी चाहिए.
- अजब सिंह , जिलाध्यक्ष, भारतीय किसान मजदूर संगठन