सहारनपुर: भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. जिसमें किसानों ने गन्ना मूल्य 350 रुपये क्विंटल घोषित करने की मांग की है. इसके अलवा किसानों का कहना है कि जल्द से जल्द बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान किया जाए.
यह भी पढ़ें: विश्व धरोहर सप्ताह: आज टूरिस्टों को ताजमहल समेत सभी स्मारकों पर मिलेगी फ्री एंट्री
प्रांत अध्यक्ष ठा. हरवीर सिंह ने कहा कि जनपद की मिलों पर बकाया गन्ना मूल्य का तुरंत भुगतान कराया जाए. यदि ऐसा नहीं होता तो किसान संघ सड़कों पर उतरकर चक्का जाम करेगा. जिलाध्यक्ष राहुल त्यागी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की दरों में बहुत अधिक वृद्धि की गई है. जिसे तुरंत वापस लेना चाहिए और घरेलू उपभोक्ताओं की तर्ज पर निजी नलकूपों के कनेक्शन में भी सरचार्ज माफ किया जाए.