सहारनपुर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जगह-जगह गोशालाएं खोलने के दावे कर रही है, लेकिन हकीकत सच्चाई से कोसो दूर है. ताजा मामला सहारनपुर के थाना बड़गांव इलाके के शिमलाना गांव में सामने आया है, जहां आवारा गोवंश से परेशान किसानों ने दर्जनों बैल और गायों को सरकारी स्कूल में बंद किया हुआ है. किसानों का कहना है कि आवारा गोवंश ने उनकी फसलों को बर्बाद कर दिया है, जिसके चलते वे इन्हें स्कूल में बंद करने को मजबूर हुए हैं.
सहारनपुर के शिमलाना गांव में आवारा गोवंशों ने किसानों की सैकड़ों बीघा फसल को बर्बाद कर दिया है. ये आवारा पशु दिन रात किसानों की फसलों को न सिर्फ खाकर नष्ट कर रहे हैं, बल्कि पैरों से कुचल कर बर्बाद कर रहे हैं.
किसानों का कहना है ये गोवंश उनके खेतों में खड़ी गेंहू, सरसों समेत सभी फसलों को उजाड़ने लगे हैं. कई बार प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई है, जिसके चलते किसानों ने एक जुट होकर इन आवारा गोवंशों को घेर कर सरकारी स्कूल में बंद किया हुआ है. खास बात ये है कि स्कूल में पशुओं के बंद होने के कारण स्कूली बच्चे भी स्कूल में नहीं आ रहे हैं.
आवारा पशुओं के खुलेआम खेतो में घुसने पर किसान दिन रात खेतो में पहरा दें रहे हैं. बावजूद इसके बड़ी संख्या में गोवंश किसानों की फसल को उजाड़ रहे हैं. यही वजह है कि स्कूल में बंद आवारा पशु सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं.