ETV Bharat / state

मशहूर कोरियोग्राफर शीतल त्यागी की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत, जानें क्या कह रहे लोग

टीवी शो 'सबसे बड़ा कलाकार' के विजेता विरद त्यागी की मां और सहारनपुर की मशहूर कोरियोग्राफर शीतल त्यागी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शीतल का शव रविवार को घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला.

Etv Bharat
कोरियोग्राफर शीतल त्यागी
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 10:43 AM IST

Updated : Nov 14, 2022, 11:05 AM IST

सहारनपुर: जिले की मशहूर कोरियोग्राफर एवं शिक्षिका शीतल त्यागी की रविवार को संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत गई. टीवी शो 'सबसे बड़ा कलाकार' के विजेता विरद त्यागी की मां शीतल त्यागी का शव घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला. कहा जा रहा है कि गृह क्लेश के चलते कोरियोग्राफर शीतल त्यागी ने फांसी लगाई. हालांकि, पुलिस मामले के हर पहलू पर जांच कर रही है.

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि प्रथम दृष्टयता गृह क्लेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जबकि, शीतल के मायके पक्ष की ओर से तहरीर देकर पति पर आरोप लगाए गए हैं. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

बताया जा रहा है कि लंबे समय से शीतल के परिवार में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार देर शाम जब शीतल का पति ललित बाजार से सब्जी लेने गया था. उसी दौरान शीतल ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस दौरान सब्जियां लेकर ललित जब घर पहुंचा तो कमरा अंदर से बंद था. ललित ने जब खिड़की से झांककर देखा तो दंग रह गया. कमरे में शीतल का शव फांसी पर लटका हुआ था. शीतल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर थाना सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, थाना सदर बाजार इलाके के श्याम नगर निवासी ललित का विवाह लेबर कॉलोनी की रहने वाली शीतल त्यागी के साथ हुआ था. ललित श्याम नगर में जिम चलाता है. जबकि, शीतल त्यागी शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में शिक्षिका थी. इसके साथ ही शीतल पार्ट टाइम बच्चों को डांस भी सिखाती थी. शीतल शहर में कोरियोग्राफर के नाम से मशहूर हो गई थी.

शीतल के सिखाए कई बच्चे टीवी शो में अपना हुनर दिखा चुके थे. इनमें से एक उनका बेटा विरद त्यागी भी है. विरद त्यागी टीवी शो 'सबसे बड़ा कलाकार' में विजेता रहा है. शीतल त्यागी शिक्षिका के साथ-साथ मंच संचालक और कोरियोग्राफर के रूप में अपनी पहचान बना चुकी थी.

ये भी पढ़ेंः कश्मीर टारगेट किलिंग में शिकार हुए कुशीनगर के 2 मजदूर, आतंकी हमले में घायल हुए गोविंद और छोटू

सहारनपुर: जिले की मशहूर कोरियोग्राफर एवं शिक्षिका शीतल त्यागी की रविवार को संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत गई. टीवी शो 'सबसे बड़ा कलाकार' के विजेता विरद त्यागी की मां शीतल त्यागी का शव घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला. कहा जा रहा है कि गृह क्लेश के चलते कोरियोग्राफर शीतल त्यागी ने फांसी लगाई. हालांकि, पुलिस मामले के हर पहलू पर जांच कर रही है.

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि प्रथम दृष्टयता गृह क्लेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जबकि, शीतल के मायके पक्ष की ओर से तहरीर देकर पति पर आरोप लगाए गए हैं. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

बताया जा रहा है कि लंबे समय से शीतल के परिवार में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार देर शाम जब शीतल का पति ललित बाजार से सब्जी लेने गया था. उसी दौरान शीतल ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस दौरान सब्जियां लेकर ललित जब घर पहुंचा तो कमरा अंदर से बंद था. ललित ने जब खिड़की से झांककर देखा तो दंग रह गया. कमरे में शीतल का शव फांसी पर लटका हुआ था. शीतल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर थाना सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, थाना सदर बाजार इलाके के श्याम नगर निवासी ललित का विवाह लेबर कॉलोनी की रहने वाली शीतल त्यागी के साथ हुआ था. ललित श्याम नगर में जिम चलाता है. जबकि, शीतल त्यागी शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में शिक्षिका थी. इसके साथ ही शीतल पार्ट टाइम बच्चों को डांस भी सिखाती थी. शीतल शहर में कोरियोग्राफर के नाम से मशहूर हो गई थी.

शीतल के सिखाए कई बच्चे टीवी शो में अपना हुनर दिखा चुके थे. इनमें से एक उनका बेटा विरद त्यागी भी है. विरद त्यागी टीवी शो 'सबसे बड़ा कलाकार' में विजेता रहा है. शीतल त्यागी शिक्षिका के साथ-साथ मंच संचालक और कोरियोग्राफर के रूप में अपनी पहचान बना चुकी थी.

ये भी पढ़ेंः कश्मीर टारगेट किलिंग में शिकार हुए कुशीनगर के 2 मजदूर, आतंकी हमले में घायल हुए गोविंद और छोटू

Last Updated : Nov 14, 2022, 11:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.