सहारनपुर: अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत एसपी सिटी राजेश कुमार के कुशल निर्देशन में थाना कुतुबशेर प्रभारी विनोद कुमार ने पुलिस टीम के साथ वाहनों में उनके इंजन, नम्बर, चैसिस नम्बर सहित नम्बर प्लेट बदलकर वाहनों को मोटे दामों में बेचने वाले गिरोह को पकड़कर बड़ा खुलासा किया है.
एसपी सिटी राजेश कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता कर इसका अनावरण किया है. उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने टीम के साथ गिरोह के 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जो वाहनों में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उन वाहनों को बेचकर मोटी रकम वसूलते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 6 बसें फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई, एक ग्लेंडर मशीन सहित काफी संख्या में उपकरण बरामद किए गए. एसपी सिटी ने बताया कि इस खुलासे पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और टीम को 10 हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की गई है.