ETV Bharat / state

बोले स्वामी चिदानंद, जल्द लिया जाएगा राम मंदिर और धारा 370 पर फैसला - धारा 370

धर्मगुरु स्वामी चिदानंद ने ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत में कश्मीर से धारा 370 हटाने और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर कहा कि जब मक्का-मदीना की जगह नहीं बदली जा सकती है तो राम मंदिर का कैसे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जल संरक्षण हरेक भारतीय का प्रमुख कर्तव्य होना चाहिए.

etv bharat
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 9:18 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर : जिले की लाइफ लाइन कही जाने वाली पांवधोई नदी के घाट पर शुक्रवार को जलोत्सव मनाया गया. इस दौरान कई संतों ने छोटी गंगा पांवधोई नदी को पवित्र एवं साफ सुथरा रखने के लिए अभियान चलाने की सलाह दी. वहीं जलोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज ने ईटीवी से एक्सक्लुसिव बातचीच की. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर के सवाल पर कहा कि जब मक्का-मदीन और वेटिकन नहीं बदला जा सकता है तो राम मंदिर भी वहींं बनाया जाएगा. इसके अलावा स्वामी चिदानंद ने आर्टिकल 370 को हटाने पर भी बेबाकी से जवाब दिये.

ईटीवी भारत से बात करते स्वामी चिदानंद

ईटीवी भारत से बातचीत के कुछ प्रमुख अंश...

  • जब अन्य धर्मों के धार्मिक स्थल में कोई परिवर्तन नहीं तो राम मंदिर के नाम पर ही सारी अड़चनें क्यों.
  • मक्का-मदीना और वेटिकन की ही तरह अयोध्या में ही बनेगा राम मंदिर.
  • कश्मीर से धारा 370 जल्द से जल्द हटा ली जाएगी.
  • अब बीजेपी के 777 सांसद राज्यसभा और लोकसभा में बैठेंगे, जल्द ही निर्णय होगा.

यह देश सबका है, अगर सबका है तो सबको सब जगह जाने, घूमने, रहने का अधिकार होना चाहिए. इसलिए देश को छोटी-छोटी बातों में नहीं बांटा जाना चाहिए. अब समय आ गया है कि देश में ऐसी कोई धारा नहीं होनी चाहिये जो देश को बांटती हो.

-स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज ( धर्म गुरु)

सहारनपुर : जिले की लाइफ लाइन कही जाने वाली पांवधोई नदी के घाट पर शुक्रवार को जलोत्सव मनाया गया. इस दौरान कई संतों ने छोटी गंगा पांवधोई नदी को पवित्र एवं साफ सुथरा रखने के लिए अभियान चलाने की सलाह दी. वहीं जलोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज ने ईटीवी से एक्सक्लुसिव बातचीच की. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर के सवाल पर कहा कि जब मक्का-मदीन और वेटिकन नहीं बदला जा सकता है तो राम मंदिर भी वहींं बनाया जाएगा. इसके अलावा स्वामी चिदानंद ने आर्टिकल 370 को हटाने पर भी बेबाकी से जवाब दिये.

ईटीवी भारत से बात करते स्वामी चिदानंद

ईटीवी भारत से बातचीत के कुछ प्रमुख अंश...

  • जब अन्य धर्मों के धार्मिक स्थल में कोई परिवर्तन नहीं तो राम मंदिर के नाम पर ही सारी अड़चनें क्यों.
  • मक्का-मदीना और वेटिकन की ही तरह अयोध्या में ही बनेगा राम मंदिर.
  • कश्मीर से धारा 370 जल्द से जल्द हटा ली जाएगी.
  • अब बीजेपी के 777 सांसद राज्यसभा और लोकसभा में बैठेंगे, जल्द ही निर्णय होगा.

यह देश सबका है, अगर सबका है तो सबको सब जगह जाने, घूमने, रहने का अधिकार होना चाहिए. इसलिए देश को छोटी-छोटी बातों में नहीं बांटा जाना चाहिए. अब समय आ गया है कि देश में ऐसी कोई धारा नहीं होनी चाहिये जो देश को बांटती हो.

-स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज ( धर्म गुरु)

Intro:सहारनपुर : सहारनपुर की लाइफ लाइन कही जाने वाली पांवधोई नदी के घाट पर आज न सिर्फ जल उत्सव मनाया गया बल्कि कई संतो ने छोटी गंगा पांवधोई नदी को पवित्र एवं साफ सुथरा रखने के लिए अभियान चलाने की सलाह दी है। जल उत्सव में अतिथि के रूप में हरिद्वार से पहुंचे स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज ने नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधान मंत्री बनने पर जहां बधाई दी है वहीं अयोध्या में राममंदिर बनवाने की शिफारिश भी की है। ईटीवी से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जब मक्का मदीना और वेटिकन को नही बदला जा सकता तो रामन्दिर भी वहीं बनाया जाएगा। साथ कश्मीर से धारा 370 को हटाने पर भी बेबाकी से जवाब दिए है। उनका कहना है कि ये देश सबका है तो सबको सभी स्थानों पर जाने , घूमने और रहने का भी अधिकार है इसलिए धारा 370 हटनी चाहिए।


Body:VO 1 - ईटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होने जल उत्सव का महत्व बताते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि "जल जागरण, जन जागरण" बने। जन जागरण होगा तो बातें बन जाएंगी। भारतीय नागरिक के रूप में हम सब लोगों के अधिकार भी हैं और कर्तव्य भी है। हमारा पहला कर्तव्य यह है कि जो हमें मिला है उसको बचा के रखे। हम नदी के लिए कुछ नहीं कर सकते लेकिन नदियों में कचरा भी तो ना डाले। इन नदियों के किनारे किनारे पेड़ लगाएं, इनमे अपने घर का कचरा ना डालें। पीएम मोदी के स्वस्थ भारत मिशन को याद दिलाते हुए कहा कि यदि हम अपनी गली को गोद लेकर अपनी गली साफ करेंगे तो गांव साफ हो जाएगा। अपना मोहल्ला बदल गया तो यह मुल्क बदल जाएगा। लेकिन उसकी यात्रा अपने सहारनपुर से अपने मोहल्ले से शुरू होनी चाहिए। हमने पेड़े बहुत खा लिये अब पेड़ बांटो, पेड़ लगाओ। अपना प्रदूषित जल नदी में ना जाए अगर इतना हो जाये तो नदियों के लिए बहुत बड़ा काम हो जाएगा। ईटीवी ने गंगा सफाई को लेकर सीएम योगी पीएम मोदी की योजना पर सवाल किया तो स्वामी जी ने कहा कि भारत के यशस्वी ऊर्जावान प्रधानमंत्री जी ने और आदरणीय योगी जी ने गंगा को प्रमुखता देकर अभियान चलाएं हैं। मुझे पूरा विश्वास है यदि हम सब साथ मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर जैसे भारत के आदरणीय प्रधानमंत्री के 130 करोड़ लोग मिल जाए तो कुछ भी असंभव नहीं है। यह काम हो सकता है सहारनपुर से ही इसकी शुरुआत हो। मोदी के दोबारा प्रधान मंत्री बनने पर उन्होने भ्रष्टाचार और देश विरोधी नेताओ पर बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी गंगा मैया को ही नही बल्कि देश की गंगा को भी स्वच्छ करेंगे। देश से ऐसी गंगा की सफाई बहुत जरूरी है क्योंकि मोदी जी कई मुद्दों को लेकर बहुत संवेदनशील है। जिसमें इस देश को आगे बढ़ना है तो निश्चित रूपेण उन मुद्दों पर ध्यान देना होगा। जिनमे से पोलूशन और पापुलेशन भी एक हैं। राम मंदिर के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि बिल्कुल अब राष्ट्र मंदिर बन रहा है। इसका उदाहरण पूरे विश्व के सामने रखा है कि भारत एक ऐसा लोकतंत्र है जो राष्ट्र मंदिर की गरिमा को समझता है। अब राम मंदिर की बारी आई है। मक्का मदीना और वेटिकन को एक जगह बताते हुए बोले कि जब मक्का और वेटिकन एक जगह है और उन्हें नही बदला जा सकता तो राममंदिर को कैसे बदला जा सकता है। अयोध्या तो राम जी की प्राक्रतिक जन्मभूमि है इसलिए राम मंदिर वहीं बनना चाहिए। इसके लिए हम सब को आगे आकर कुछ ऐसा करना चाहिए कि हम को कोर्ट किया जाए। जबकि कोर्ट अपना फैसला सुनाए। वही कश्मीर से धारा 370 के सवाल पर बोले कि मैं तो समझता हूं 370 की जो चर्चा चल रही है लेकिन अब 777 का समय आ गया है। राज्यसभा और लोकसभा में 777 सांसद बैठे हो और वह निर्णय करें कि और यह कोई असंभव नहीं है। यह देश सबका है अगर सबका है तो सबको सब जगह जानेज़ घूमने, रहने अधिकार होना चाहिए। इसलिए देश को छोटी-छोटी बातों में नही बांटा जाना चाहिए।अब समय आ गया है कि देश मे ऐसी कोई धारा नही होनी चाहिये जो देश को बांटती हो।


बाईट - स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज ( धर्म गुरु)


Conclusion:रोशन लाल सैनी
सहारनपुर
9121293042
9759945153
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.