सहारनपुर: कोरोना वायरस को मात देने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. 3 मई से लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. शासन-प्रशासन लोगों की मदद कर रहा है. इसी क्रम में कुछ सामाजिक संस्थाएं और लोग भी लोगों की मदद के साथ ही बेजुबान जानवरों को भोजन और राशन उपल्ब्ध करा रहे हैं. इसी क्रम में ईटीवी भारत की टीम भी जिले के सिद्धपीठ शाकुम्भरी देवी मंदिर पर पहुंची. ईटीवी भारत की टीम ने यहां पहुंचकर बंदरों को केले आदि खिलाए.
जिले के सिद्धपीठ मां शाकुम्भरी देवी मंदिर पर हजारों की संख्या में बंदर रहते हैं. सामान्य दिनों में मां के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु इन बंदरों को फल, गुड़ और चना आदि खिलाते रहते थे. कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में मंदिर के कपाट बंद हो गए, जिससे श्रदालुओं का यहां आना बंद हो गया. हालांकि पिछले 42 दिनों से लगातार कोई न कोई प्रशासन की अनुमति से इन बंदरों को केले, गुड़, चना समेत अन्य फल खिलाने पहुंच रहा है.
इसी कड़ी में रविवार को ईटीवी भारत की टीम भी बंदरों को फल खिलाने शाकुम्भरी देवी सिद्धपीठ पहुंची. यहां पहुंचकर ईटीवी भारत की टीम ने शिवालिक की छोटी पहाड़ियों के बीच बंदरों को केले आदि फल खिलाए.