सहारनपुरः जिले में घर से नमाज के लिए निकले एक बुजुर्ग का शव गांव के खाली प्लाट में पड़ा मिला. मृतक के सिर पर चोट के गहरे निशान हैं. आशंका है कि किसी धारदार हथियार से वार कर बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बेहट इलाके की घटना
दरअसल, पूरा मामला जनपद सहारनपुर की कोतवाली बेहट इलाके के गांव खिड़का भटकव्वा, संसारपुर का है. यहां गांव के ही 60 वर्षीय फैयाज की चाय की दुकान है. गुरुवार रात करीब 8ः30 बजे फैयाज अपनी दुकान से नमाज के लिए निकला था और देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा. इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की. फैयाज का शव गांव में एक खाली प्लाट में पड़ा मिला. मृतक के सिर पर किसी धारदार हथियार से वार किए गए थे. खून से लथपथ शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आशंका जताई जा रही है कि किसी रंजिश के चलते बुजुर्ग की हत्या की गई है. पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जुट गई है.
इस पूरे मामले में एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया जिस तरह से मृतक के शव पर धारदार हथियारों के निशान हैं, उससे लगता है कि मृतक को मारने के बाद उस प्लॉट में फेंका गया है. इस मामले में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.