सहारनपुर: विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद जहां भाजपा जीत का जश्न मना रही है. वहीं, सपा नेताओं में हार की समीक्षा की जा रही है. योगी सरकार में आयुष मंत्री पद से इस्तीफा देकर नकुड़ से सपा प्रत्याशी रहे डॉ. धर्म सिंह सैनी ने हार का ठीकरा सैनी बिरादरी के सिर फोड़ रहे हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
चुनाव में हार के बाद सपा प्रत्याशी धर्म सिंह सैनी नकुड़ विधानसभा में अपने समर्थकों के बीच पहुंचे थे. जहां उन्होंने समर्थकों को समझाते हुए कहा कि चुनाव में हार जीत तो होती रहती है, लेकिन आप लोग इस हार से घबराए नहीं. वायरल वीडियो में धर्म सिंह सैनी कहते नजर आ रहे हैं कि बहुत कम वोटों से हार होने का कारण कहीं ना कहीं सैनी मतदाता हैं. अगर सैनी मतदाता अन्य दलों के बहकावे आकर गुमराह नहीं होते तो नकुड़ सीट से वे ही विधायक चुने जाते. धर्म सिंह वीडियो में कह रहे हैं कि सैनी बिरादरी के लोग अपने घर में अटल और अडवानी बनकर बैठे रहे हैं. लेकिन अब उन लोगों के हाथ में अटल और अडवानी का झंडा नहीं बल्कि डंडा हाथ में आएगा.
यह भी पढ़ें:सपा पर श्रीकांत शर्मा ने साधा निशाना, कहा- बातों से नहीं भरता जनता का पेट
गौरतलब है कि चुनाव से ठीक पहले डॉ. धर्म सिंह सैनी भाजपा से बागी होकर सपा के टिकट पर नकुड़ विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे थे. सपा के टिकट पर सहारनपुर की वीआईपी सीट नकुड़ से चार बार के विधायक और दो बार के मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी को भाजपा प्रत्याशी ने महज 155 वोटों से चित कर दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप