सहारनपुर: मामला कोतवाली बेहट इलाके के गांव मांझीपुर का है. शुक्रवार की सुबह आदमखोर कुत्तों ने हमला कर दिया है. एक के बाद एक दो मासूम बच्चों और महिला सहित करीब 6 लोगों को काट लिया है.
आदमखोर कुत्तों का हमला-
- गांव में आदमखोर कुत्तों ने हमला कर किया.
- आदमखोर कुत्तों ने कई लोगों को काटा.
- शोर शराबा सुन ग्रामीणों ने लाठी डंडे लेकर कुत्तों को मौके से भगाया.
- ग्रामीणों ने सभी घायलों को बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है.
- ग्रामीणों में आदमखोर कुत्तों को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है.
- प्रशासन से आदमखोर कुत्तों को पकड़वाये जाने की मांग की है.
- इससे पहले भी गांव दयालपुर में आदमखोर कुत्ते कई बच्चों को मौत के घाट उतार चुके हैं.
- इसके अलावा भी कई अन्य गांव में आदमखोर कुत्ते ग्रामीणों पर हमला कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी का सहारनपुर दौरा, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास