सहारनपुर: स्मार्ट सिटी योजना को लेकर मंडलायुक्त और स्मार्ट सिटी चेयरमैन डॉ. लोकेश एम इन दिनों गंभीर नजर आ रहे हैं. इसके चलते शुक्रवार को मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक ली. बैठक में मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी से जुड़ी परियोजनाओं के टेंडर खुलने पर उनके लिए ट्राई पार्टी कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी परियोजनाओं को जल्द पूरा करने की बात कही है. इस दौरान उन्होंने पीडब्लूसी कंपनी की तरफ से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट का कार्य संतोषजनक न पाए जाने पर कंपनी के अधिकारियों को लताड़ लगाई. साथ ही नगर आयुक्त को कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए.
बता दें कि साल 2021 के आखिरी दिन सहारनपुर के मंडलायुक्त व स्मार्ट सिटी चेयरमैन डॉ. लोकेश एम ने सर्किट हाउस में बैठक की. बैठक में मंडलायुक्त ने कार्यदायी संस्थाओं की तरफ से किए गए कार्यो के भुगतान पर विचार किया. इस दौरान उन्होंने पीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक विकास त्यागी से उनसे परियोजनों के सम्बंध में जानकारी ली.
विकास त्यागी ने मंडलायुक्त को बताया कि स्टेडियम के गेट, वेट ट्रेनिंग रुम व स्टेडियम के डेवलपमेंट कार्यो के टेंडर हो चुके हैं. विकास त्यागी ने कहा कि अगर आचार संहिता से पहले ट्राईपार्टी (यूपीपीसीएल, स्मार्ट सिटी व ठेकेदार के बीच अनुबंध) हो जाए तो काम शुरू कर दिया जाएगा. जिसके बाद मंडलायुक्त ने स्मार्टसिटी सीईओ व नगरायुक्त को अपने स्तर से इस काम को कराने के निर्देश दिए.
गलत पोल लगने पर नहीं होगा भुगतान-
सड़कों पर ट्रैफिक लाईट्स और कैमरों के लिए पोल लगाने वाली कार्यदायी एजेंसी को मंडलायुक्त ने दो टूक कहे. उन्होंने कहा कि अगर सड़क के बीच में जहां से वाहनों को मोड़ने में कठिनाई हो सकती है या वाहन चालक को देखने में कठिनाई आती है. ऐसी जगह पोल लगाए जाने पर पेमेंट नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसे किसी पोल के कारण कोई दुर्घटना होती है, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?
यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग की कमिश्नर आईजी डीएम एसपी के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक
पीडब्ल्यूसी कंपनी को लगाई लताड़-
स्मार्ट सिटी चेयरमैन लोकेश एम ने पीएमसी का काम करने वाली पीडब्लूसी कंपनी के अधिकारियों को जबरदस्त लताड़ लगाई. उन्होंने तीखे स्वर में कहा कि जितने भी प्रोजेक्ट बनाए हैं वो सब अनाप-शनाप बनाए हैं. इससे स्माार्ट सिटी योजना के दो साल खराब हुए हैं और स्मार्ट सिटी की रैकिंग भी प्रभावित हुई है. इसके बाद चेयरमैन लोकेश एम ने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप