सहारनपुर: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी के साथ मिलकर कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया. वृक्षारोपण के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अपने क्षेत्र में कृष्णा और हिंडन नदी के किनारे पौधरोपण किया जाएगा.
विश्व पर्यावरण दिवस पर उपजिलाधिकारी देवबंद देवेंद्र कुमार पांडेय ने सीओ चौब सिंह के साथ अपने कार्यालय परिसर में बने उद्यान में वृक्षारोपण किया. उन्होंने सागवान और आंवला के पौधे भी लगाएं. उपजिलाधिकारी ने सभी क्षेत्र वासियों से आज के दिन वृक्षारोपण करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस पृथ्वी पर जैव विविधता बनी रहे, इसीलिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है.
पेड़ों से हमें सबसे महत्वपूर्ण जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन, फल, छाया, लकड़ी आदि प्राप्त होते हैं, इसीलिए हम लोगों को वृक्षारोपण जरूर करना चाहिए. उन्होंने बताया कि देवबंद क्षेत्र में आने वाली कृष्णा और हिंडन नदी के किनारे शीघ्र ही अभियान चलाकर वृक्षारोपण किया जाएगा, ताकि नदी सिर्फ वर्षा ऋतु में नहीं बल्कि हमेशा जल से भरी रहे. दरअसल उपजिलाधिकारी बागवानी के काफी शौकीन हैं और पर्यावरण को हर-भरा रखना चाहते हैं. उन्होंने अपने उद्यान की दीवारों पर पर्यावरण सम्बन्धी स्लोगन भी लिखवा रखे हैं.
ये भी पढ़ें-सहारनपुर: तेज बारिश के कारण धंसी सड़क, आवागमन बाधित