सहारनपुर: शुक्रवार की शाम प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका में चल रहे संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में बोलते हुए न सिर्फ आतंकवाद खत्म करने के लिए सभी देशों को एक मंच पर आने का न्यौता दिया है, बल्कि देश के भीतर हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे को बनाये रखने के लिए अपनी सरकार के नारे 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' का भी जिक्र किया है.
प्रधानमंत्री के भाषण के मुरीद देवबंदी उलेमा-
युनाइटेड नेशन में प्रधानमंत्री के भाषण की दुनिया भर में तारीफ हो रही है. देवबंदी उलेमाओं ने भी पीएम मोदी बयान का समर्थन कर जहां आतंकवाद को खत्म करने बात कही है. वहीं पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. देवबंदी उलेमाओं और युवाओं ने यूएन में दिए पीएम मोदी के भाषण की न सिर्फ तारीफ की बल्कि आतंकवाद के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली.
आंतकवाद के साथ साथ गिनाईं सरकार की उपलब्धियां-
प्रधानमंत्री ने 130 करोड़ भारतीयों का जिक्र करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की पीएम मोदी ने भारत सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास" नारे के साथ तमाम योजनाओं को प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचाने की बात कही. इस दौरान पीएम मोदी ने आंतकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सभी देशों को एक साथ आने का न्यौता दिया है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सभी देशों को एक मंच पर आना चाहिए.
ये भी पढ़ें:-श्रीराम जन्मभूमि पर बहस मूर्खता का परिचय- महंत नृत्य गोपाल दास
पीएम मोदी ने ये बात साबित भी कर दी है कि मोदी सरकार में देवबंद में ही नहीं पूरे देश मे हिन्दू मुसलमानों को सरकारी योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है. आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को घर दिए जा रहे है. संयुक्त राष्ट्र में दिए बयान में उन्होंने जितने भी वादे किए वे सब पूरे कर देश की आवाम तक पहुंचाएंगे.
-हाजी खलीलुर्रहमान, देवबंदी उलेमा