सहारनपुर: जिले में देवबंदी उलेमा ने बागपत और मथुरा की मस्जिद के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर एतराज जताया है. उन्होंने कहा कि यह एक प्लानिंग के तहत हो रहा है, क्योंकि चुनाव हो रहे हैं और कुछ जगह चुनाव होने बाकी हैं.
इसलिए हिंदू-मुस्लिमों के बीच में खाई पैदा कर उसका लाभ उठाया जा सके. लेकिन देश की जनता समझदार है और वह इस तरह की प्लानिंग को समझ चुकी है. लेकिन सरकार को भी ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए, जिससे हिंदू-मुस्लिम एकता बनी रहे.
मंदिर में नमाज और मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर देवबंदी उलेमा मुफ्ती तारिक कासमी ने बताया कि ये सब माहौल खराब करने की एक प्लानिंग है, पहले मंदिर फिर मस्ज़िद में किया गया. मथुरा की मस्जिद में, बागपत की मस्जिद में जो किया गया है यह एक प्री प्लान है, जिससे कि देश का अमन-चैन खराब हो सके.