सहारनपुर: जिले के देवबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित महिला चिकित्सालय में दो महिलाएं खाना बनाकर सभी मरीजों को देती थीं. इन दोनों महिलाओं के बच्चे बाहर से आए हैं. कोरोना जांच रिपोर्ट में इन दोनों महिलाओं के बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके पर पूरे अस्पताल में हड़कंप मचा है.
एक महिला का बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो दूसरी महिला की बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिस महिला का बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, वह महिला तो कई दिनों से ड्यूटी पर नहीं आ रही थी, लेकिन जिस महिला की बेटी पॉजिटिव पाई गई है वह रात को भी खाना बनाकर मरीजों को देने गई थी.
शनिवार को दोबारा सैनिटाइज करके खोला जाएगा हॉस्पिटल
अब चिकित्सा अधीक्षक डॉ. इंद्राज सिंह ने रात में ही महिला अस्पताल को सैनिटाइज करवाया और 24 घण्टे के लिए महिला अस्पताल को बंद करा दिया है. सभी स्टॉफ के सैंपल भी जांच हेतु भेजने की तैयारी कर ली है. डॉ. इंद्राज सिंह ने फोन पर वार्ता के दौरान बताया कि शनिवार को दोबारा सैनिटाइज करके हॉस्पिटल को खोला जाएगा.
जिले में एक ही दिन में कोरोना के 25 नए मामले सामने आने से जिले में कोरना मरीजों की संख्या अब 330 हो चुकी है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 73 है, जबकि 254 लोग ठीक होकर जा चुके हैं.