सहारनपुर: सहारनपुर नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के कार्यों में तेजी लाने को लेकर कड़ा रुख अपना लिया है, जिसमें नगर निगम ने शहर के अंदर चल रही पशु डेयरियों को जल्द से जल्द शहर से बाहर निकालने का कार्य शुरू कर दिया है.
शहर की सड़कों पर गंदगी व्याप्त
बता दें कि शहर में डेयरियों के चलते गंदगी व्याप्त है. वहीं नदी और नाले गोबर डाले जाने के कारण बंद हो जाते हैं, जिसके चलते गंदगी नालों से बाहर आकर सड़क पर जमा होने लगती है. वहीं सड़कों पर व्याप्त गंदगी के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही डेंगू, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी होने का भी डर बना रहता है.
डेयरी स्वामी बरत रहे लापरवाही
डेयरी स्वामियों की इस लापरवाही को देखते हुए नगर निगम लंबे समय से चेतावनी देता आ रहा है लेकिन उस पर कोई अमल नहीं हुआ है. जिसके चलते नगर निगम ने डेयरी संचालकों को जल्द से जल्द सहारनपुर स्मार्ट सिटी से बाहर करने का फैसला लिया है. वहीं नगर निगम ऐसे डेयरी स्वामियों पर कार्रवाई कर रहा है जो चेतावनी के बावजूद गोबर नदी और नालों में डाल रहे हैं.
डेयरियों को लेकर नगर निगम ने सख्त रवैया अपनाया हुआ है. पूरे सहारनपुर वासियों की समस्या है. दस-बीस लोगों की वजह से यह कार्य रोका नहीं जा सकता और निश्चित तौर पर डेयरियां सहारनपुर शहर से बाहर जाएंगी. साथ ही साथ ऐसे डेयरी संचालकों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी, जोकि अपनी डेयरियों से गोबर को निकाल नदी व नालों में डालने का काम कर रहे हैं.
संजीव वालिया, महापौर