ETV Bharat / state

सहारनपुर : कृषि मंत्री की प्रेस वार्ता में जुटी भाजपाईयों की भीड़ - saharanpur news

सहारनपुर जिले में कृषि मंत्री ने योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर प्रेस वार्ता की. जिसमें केवल पत्रकारों को ही बुलाया गया था, लेकिन भारी संख्या में भाजपाई वहां पहुंच कर प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते दिखे.

कृषि मंत्री की प्रेस वार्ता में जुटी भाजपाईयों की भीड़
कृषि मंत्री की प्रेस वार्ता में जुटी भाजपाईयों की भीड़
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर : जिले में जहां खतरनाक कोरोना वायरस के चलते पीएम मोदी और सीएम योगी ने एक स्थान पर 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ नहीं जुटाने के निर्देश दिए हैं. वहीं कोरोना से बचाव के लिए स्कूल कॉलेज, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल समेत मंदिर एवं धार्मिक स्थल भी बंद कर दिए हैं. इसके बावजूद सत्ता के नशे में चूर बीजेपी कार्यकर्ता केंद्र एवं राज्य सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं.

कृषि मंत्री की प्रेस वार्ता में जुटी भाजपाईयों की भीड़.
दरअसल, जनपद में योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर कृषि मंत्री ने प्रेस वार्ता के लिए पत्रकारों को बुलाया था, लेकिन बड़ी संख्या में भाजपाई भी पहुंच गए. आलम यह था कि सर्किट हाउस का सभागार कार्यकर्ताओं से खचाखच भर गया. हालांकि ईटीवी के सवाल पर कृषि मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को भीड़ भाड़ और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जाने की हिदायत दी.कोरोना वायरस के कहर के चलते सरकार ने एक स्थान पर भीड़ नहीं करने के निर्देश दिए हुए हैं, लेकिन जिले के सर्किट हाउस सभागार में बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपाई न सिर्फ सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते दिखे बल्कि कोरोना वायरस के चलते प्रभारी मंत्री के साथ सेल्फी लेते नजर आए.

सहारनपुर : जिले में जहां खतरनाक कोरोना वायरस के चलते पीएम मोदी और सीएम योगी ने एक स्थान पर 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ नहीं जुटाने के निर्देश दिए हैं. वहीं कोरोना से बचाव के लिए स्कूल कॉलेज, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल समेत मंदिर एवं धार्मिक स्थल भी बंद कर दिए हैं. इसके बावजूद सत्ता के नशे में चूर बीजेपी कार्यकर्ता केंद्र एवं राज्य सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं.

कृषि मंत्री की प्रेस वार्ता में जुटी भाजपाईयों की भीड़.
दरअसल, जनपद में योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर कृषि मंत्री ने प्रेस वार्ता के लिए पत्रकारों को बुलाया था, लेकिन बड़ी संख्या में भाजपाई भी पहुंच गए. आलम यह था कि सर्किट हाउस का सभागार कार्यकर्ताओं से खचाखच भर गया. हालांकि ईटीवी के सवाल पर कृषि मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को भीड़ भाड़ और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जाने की हिदायत दी.कोरोना वायरस के कहर के चलते सरकार ने एक स्थान पर भीड़ नहीं करने के निर्देश दिए हुए हैं, लेकिन जिले के सर्किट हाउस सभागार में बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपाई न सिर्फ सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते दिखे बल्कि कोरोना वायरस के चलते प्रभारी मंत्री के साथ सेल्फी लेते नजर आए.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.