सहारनपुर : जिले के थाना रामपुर मनिहारान में बेखौफ बदमाशों द्वारा दिन दिनदहाड़े घर में घुसकर दम्पति को मौत के घाट उतारने का मामला सामना आया है. हमलावरों ने धारदार हथियार का प्रयोग करके पति व पत्नि को मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में लगी है.
मामला जिले के थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी का है. यहां सुबह लगभग 9 बजे एक दम्पति के घर में बदमाशों ने धावा बोल दिया. चीख पुकार सुनते ही पड़ोसियों ने आकर देखा तो दम्पति कृष्ण कुमार शर्मा व उनकी पत्नी सुनीता शर्मा दोनों खून से लथपथ हालत में पड़े थे.
पड़ोसियों ने तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा. अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुर: तांत्रिक बाबा ने धर्म बदलकर की कई शादियां, रिपोर्ट दर्ज
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर एसएसपी सहारनपुर ने पहुंचकर परिजनों व ग्रामीणों से जानकारी ली है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथों कोई भी सुराग नहीं लगा है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है. पुलिस का कहना है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
थाना रामपुर मनिहारान की शिवपुरी कॉलोनी में एक बुजुर्ग दम्पति कृष्ण कुमार शर्मा व उनकी पत्नी सुनीता शर्मा की हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई गई हैं. जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
- दिनेश कुमार पी, एसएसपी