सहारनपुर: जनपद में पहले ओला-बारिश से आम के बौर गिर गए और जब फसल तैयार होने को हुई तो कोरोना वायरस की मार से किसान और कारोबारी परेशान हो गए हैं. लॉकडाउन की वजह से विश्व विख्यात फल पट्टी पूरी तरह प्रभावित हो रही है.
आम कारोबारियों के मुताबिक लॉकडाउन लागू होने से कीटनाशक दवाओं की दुकानें नहीं खुल पा रही हैं. जिस वजह से आम के पेड़ों पर दवाईओं का छिड़काव भी नहीं हो पा रहा है. इस बार आम के बागों को 35 से 40 फीसदी नुकसान हो रहा है.
आम कारोबारी ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से आम के बागों में आया बौर सुख कर गिर गए. आम कारोबारी ने बताया कि मौसम में गर्माहट आते ही बोंगा, खर्रा समेत अन्य कीट आम के बौर में लगने लगते है. कीटनाशक के छिड़काव करने से करीब 20 दिन तक कीट नहीं लगता है. इन 20 दिनों में बौर में फूल खिलने के बाद फल लग जाते हैं.