सहारनपुर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि हुई है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 6 के पार पहुंच चुकी है. इससे पहले 5 जमाती कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. अब 12 लोगों की रिपोर्ट में से एक कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति जो की आंध्र प्रदेश का निवासी है इसकी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पुष्टि की है.
एक और जमाती कोरोना पॉजिटिव
देश भर में जहां कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. उसी के मद्देनजर जिले में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 से 6 हो गई है. 2 दिन पहले आई रिपोर्ट में जहां 4 करोना से संक्रमित व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए थे, वहीं रात में आई 12 लोगों की रिपोर्ट में एक और जमाती कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसमें अब जिले में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 6 हो गई है.
जिले में 1 हफ्ते के अंदर 6 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, वहीं प्रशासन मस्जिदों को सैनिटाइज और पॉजिटिव आए व्यक्तियों की हिस्ट्री खंगाल रही है. सीएमओ के मुताबिक अभी लगभग 180 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है और 43 लोगों के सैंपल लेकर उनको भी जांच के लिए भेजा जाएगा.