ETV Bharat / state

सहारनपुर में अस्पताल से भागा इनामी कोरोना पॉजिटिव कैदी

यूपी के सहारनपुर में कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए आया कोरोना पॉजिटिव एक कैदी डॉक्टरों को चकमा देकर फरार हो गया. कैदी 15 हजार का इनामी बदमाश है. कैदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके फरार होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

etv bharat
ग्लोकल अस्पताल से भागा कैदी.
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 8:46 PM IST

सहारनपुर: जिला पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गुरुवार को कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए आया कोरोना पॉजिटिव कैदी डॉक्टरों को चकमा देकर फरार हो गया. फरार अफजाल नाम के कैदी की 2 दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ग्लोकल मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस अधिकारियों ने फरार अफजाल की गरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

अफजाल कई मामलों में वांछित चल रहा था, जिसके चलते पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार का इनाम घोषित कर 5 सितंबर को गिरफ्तार किया था. कैदी के फरार होने के बाद जहां पुलिस महकमे की किरकिरी हो रही है, वहीं पुलिस अधिकारी कैदी के भागने के पीछे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं.

5 सितंबर को थाना चिलकाना पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपी बदमाश अफजाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. अफजाल की गिरफ्तारी पर प्रशासन ने 15 हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी. जेल जाने के बाद गैंगस्टर अफजाल का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आनन-फानन में अफजाल को मिर्जापुर स्थित ग्लोकल विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.

17 सितंबर गुरुवार को अफजाल की अस्पताल से छुट्टी होनी थी, लेकिन छुट्टी से ठीक एक दिन पहले ही बुधवार की शाम डॉक्टरों एवं अस्पताल को चकमा देकर वह फरार हो गया. गैंगस्टर बदमाश के फरार होने की खबर लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस ने कॉम्बिंग की, लेकिन जंगल और बाग होने की वजह से उसका कुछ पता नहीं चल पाया. बुधवार शाम से पुलिस लगातार बदमाश की तलाश में कई जगहों पर दबिश दे चुकी है. बावजूद इसके कोई सफलता हासिल नहीं हुई है.

एसपी ने दी जानकारी
एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने बताया कि फरार बदमाश का नाम अफजाल है. वह हुसैन मलकपुर गांव का रहने वाला है, जो लूट, चोरी और डकैती की कई घटनाओं में वांछित चल रहा था. उसको कोरोना का इलाज कराने के लिए ग्लोकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से वह फरार हो गया. फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत कई टीमें लगाई गई हैं. साथ ही बदमाश के फरार होने में लापरवाह पुलिसकर्मियों की भी जांच के आदेश दिए गए.

सहारनपुर: जिला पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गुरुवार को कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए आया कोरोना पॉजिटिव कैदी डॉक्टरों को चकमा देकर फरार हो गया. फरार अफजाल नाम के कैदी की 2 दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ग्लोकल मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस अधिकारियों ने फरार अफजाल की गरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

अफजाल कई मामलों में वांछित चल रहा था, जिसके चलते पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार का इनाम घोषित कर 5 सितंबर को गिरफ्तार किया था. कैदी के फरार होने के बाद जहां पुलिस महकमे की किरकिरी हो रही है, वहीं पुलिस अधिकारी कैदी के भागने के पीछे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं.

5 सितंबर को थाना चिलकाना पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपी बदमाश अफजाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. अफजाल की गिरफ्तारी पर प्रशासन ने 15 हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी. जेल जाने के बाद गैंगस्टर अफजाल का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आनन-फानन में अफजाल को मिर्जापुर स्थित ग्लोकल विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.

17 सितंबर गुरुवार को अफजाल की अस्पताल से छुट्टी होनी थी, लेकिन छुट्टी से ठीक एक दिन पहले ही बुधवार की शाम डॉक्टरों एवं अस्पताल को चकमा देकर वह फरार हो गया. गैंगस्टर बदमाश के फरार होने की खबर लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस ने कॉम्बिंग की, लेकिन जंगल और बाग होने की वजह से उसका कुछ पता नहीं चल पाया. बुधवार शाम से पुलिस लगातार बदमाश की तलाश में कई जगहों पर दबिश दे चुकी है. बावजूद इसके कोई सफलता हासिल नहीं हुई है.

एसपी ने दी जानकारी
एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने बताया कि फरार बदमाश का नाम अफजाल है. वह हुसैन मलकपुर गांव का रहने वाला है, जो लूट, चोरी और डकैती की कई घटनाओं में वांछित चल रहा था. उसको कोरोना का इलाज कराने के लिए ग्लोकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से वह फरार हो गया. फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत कई टीमें लगाई गई हैं. साथ ही बदमाश के फरार होने में लापरवाह पुलिसकर्मियों की भी जांच के आदेश दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.