ETV Bharat / state

सहारनपुर में 'कोरोना हॉटस्पॉट' की ड्रोन से की जा रही निगरानी

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हॉटस्पॉट क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से लोगों पर नजर रखी जा रही है. एसएसपी दिनेश कुमार पी खुद भ्रमण कर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. जो लोग घरों से निकल रहे हैं, उन्हें हिरासत में लेकर न सिर्फ थाने में बिठाया जा रहा है बल्कि धारा 188 के तहत मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

saharanpur latest news
सहारनपुर में ड्रोन कैमरे से लोगों पर रखी जा रही नजर.
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 12:19 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: जनपद में बड़ी संख्या में जमातियों के आने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद प्रशासन ने चार थाना क्षेत्रों के कई इलाकों को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित कर पूरी तरह सील कर दिया है, जिससे इन इलाकों में न तो कोई बाहर से अंदर प्रवेश कर सके और न ही अंदर से बाहर आ सके. इसके लिए न सिर्फ सभी रास्तों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. बल्कि ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है.

जानकारी देते एसएसपी.

साथ ही घरों से निकलने वाले लोगों को हिरासत में लेकर धारा 188 की कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी दिनेश कुमार पी खुद जिले भर में भ्रमण कर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.

तबलीगी जमातियों ने छिपाई जानकारी
हजरत निजामुद्दीन के मरकज से आए सैकड़ों तबलीगी जमाती सहारनपुर के विभिन्न स्थानों पर आकर ठहरे हुए थे. इन्होंने न तो अपनी जांच कराई और न ही अपने आने की सूचना प्रशासन को दी. पुलिस छानबीन में तबलीगी जमातियों का पता चला तो पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के साथ जमातियों की जांच की तो ज्यादातर में कोरोना वायरस के लक्षण मिले, जिसके बाद सभी को क़्वारंटाइन किया गया है.

saharanpur latest news
ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी.

रिपोर्ट आने पर 11 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने छिपे हुए अन्य जमातियों की भी धरपकड़ तेज कर दी. कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जमाती जहां-जहां छिपे हुए थे, उन क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया गया है. साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है.

इस वजह से ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी
वहीं आवश्यक चीजों को डोर टू डोर दिया जा रहा है. बावजूद इसके लोग घरों में रुकने को तैयार नहीं हैं, जिसके चलते पुलिस को इन इलाकों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे की मदद लेनी पड़ी. पुलिस दिन-रात ड्रोन कैमरे उड़ा कर घरों से निकलने वालों पर नजर बनाए हुए है. जो लोग घरों से निकल रहे हैं, उन्हें हिरासत में लेकर न सिर्फ थाने में बिठाया जा रहा है बल्कि धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ईटीवी भारत ने संस्था के साथ मिलकर ग्रामीणों में बंटवाया मास्क

एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि कोरोना वायरस की इस महामारी के दौर में कुछ लोगों को समझाना मुश्किल हो रहा है. लोग बहाने बनाकर घरों से सड़कों पर घूमने निकल जाते हैं, जिससे कोरोना के फैलने का खतरा रहता है.

सहारनपुर: जनपद में बड़ी संख्या में जमातियों के आने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद प्रशासन ने चार थाना क्षेत्रों के कई इलाकों को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित कर पूरी तरह सील कर दिया है, जिससे इन इलाकों में न तो कोई बाहर से अंदर प्रवेश कर सके और न ही अंदर से बाहर आ सके. इसके लिए न सिर्फ सभी रास्तों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. बल्कि ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है.

जानकारी देते एसएसपी.

साथ ही घरों से निकलने वाले लोगों को हिरासत में लेकर धारा 188 की कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी दिनेश कुमार पी खुद जिले भर में भ्रमण कर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.

तबलीगी जमातियों ने छिपाई जानकारी
हजरत निजामुद्दीन के मरकज से आए सैकड़ों तबलीगी जमाती सहारनपुर के विभिन्न स्थानों पर आकर ठहरे हुए थे. इन्होंने न तो अपनी जांच कराई और न ही अपने आने की सूचना प्रशासन को दी. पुलिस छानबीन में तबलीगी जमातियों का पता चला तो पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के साथ जमातियों की जांच की तो ज्यादातर में कोरोना वायरस के लक्षण मिले, जिसके बाद सभी को क़्वारंटाइन किया गया है.

saharanpur latest news
ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी.

रिपोर्ट आने पर 11 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने छिपे हुए अन्य जमातियों की भी धरपकड़ तेज कर दी. कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जमाती जहां-जहां छिपे हुए थे, उन क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया गया है. साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है.

इस वजह से ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी
वहीं आवश्यक चीजों को डोर टू डोर दिया जा रहा है. बावजूद इसके लोग घरों में रुकने को तैयार नहीं हैं, जिसके चलते पुलिस को इन इलाकों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे की मदद लेनी पड़ी. पुलिस दिन-रात ड्रोन कैमरे उड़ा कर घरों से निकलने वालों पर नजर बनाए हुए है. जो लोग घरों से निकल रहे हैं, उन्हें हिरासत में लेकर न सिर्फ थाने में बिठाया जा रहा है बल्कि धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ईटीवी भारत ने संस्था के साथ मिलकर ग्रामीणों में बंटवाया मास्क

एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि कोरोना वायरस की इस महामारी के दौर में कुछ लोगों को समझाना मुश्किल हो रहा है. लोग बहाने बनाकर घरों से सड़कों पर घूमने निकल जाते हैं, जिससे कोरोना के फैलने का खतरा रहता है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.