सहारनपुर: समाजवादी पार्टी के पूर्व एलएलसी उमर अली खान को समर्थन देते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता मोहम्मद गुलजार अपने कई समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हो गए. इस दौरान मिशन 2022 फतह करने का भी संकल्प लिया गया. एक कार्यक्रम का आयोजन कर पूर्व एमएलसी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सपा में शामिल कराया.
- समर्थकों के साथ सपा में शामिल हुए कांग्रेस कार्यकर्ता मोहम्मद गुलजार.
- पूर्व सपा एमएलसी उमर अली खान की मौजूदगी में सपा में हुए शामिल.
कार्यक्रम का आयोजन बेहट कस्बे के मोहल्ला गाडान में किया गया. इस अवसर पर पूर्व एमएलसी की मौजूदगी में कांग्रेस नेता मोहम्मद गुलजार अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल होने की घोषणा की.
वहीं पूर्व एमएलसी उमर अली खान ने कहा कि सपा ही एक ऐसी पार्टी हो, जो सर्वसमाज को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है. सपा सरकार में पूरब से लेकर पश्चिम तक विकास की गंगा बहाई गई. विकास पर भाजपा सरकार ने पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया है. किसान, व्यापारी, मजदूर सभी वर्ग परेशान हैं.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि अभी से मिशन 2022 की तैयारियों में जुट जाएं, जिससे की सूबे में आने वाली सरकार सपा की बने और फिर से पूरे प्रदेश का विकास हो सके.