सहारनपुरः किसान बिल के विरोध में जिले के तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व विधायक इमरान मसूद, विधायक नरेश सैनी व कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा. वहीं एसडीएम पर ज्ञापन लेने न आने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता एसडीएम के चेंबर में घुस गए. पूर्व विधायक इमरान मसूद, विधायक नरेश सैनी कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी करते हुए एसडीएम ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए. इसके बाद एसडीएम धरना स्थल पर पहुंचे और ज्ञापन लिया, जिसके बाद जाकर किसी तरह मामला शांत हुआ.
दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि बिल के विरोध में कांग्रेसी नेता प्रदर्शन कर रहे थे. इस प्रदर्शन में पूर्व विधायक इमरान मसूद, विधायक नरेश सैनी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि वालिया भी शामिल हुए. आरोप है कि एसडीएम बेहट कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे, जिसके बाद पूर्व विधायक इमरान मसूद व कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पारा चढ़ गया और ये लोग जमकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम चेंबर में घुस गए.
कांग्रेस कार्यकर्ता, पूर्व विधायक इमरान मसूद और विधायक नरेश सैनी एसडीएम चेंबर के बाहर जमीन पर ही धरने पर बैठ गए. इसके बाद जब काफी देर बाद एसडीएम धरना दे रहे कांग्रेसियों के बीच पहुंचे और ज्ञापन लिया तब जाकर मामला शांत हो सका. पूर्व विधायक इमरान मसूद का कहना है कि यह सरकार किसान विरोधी और लोकतंत्र विरोधी है. सरकार आवाज दबाना चाहती है, लेकिन हम अपना विरोध जारी रखेंगे.