सहारनपुर: जिले मेंं हॉटस्पॉट क्षेत्र के मरीजों व गर्भवती महिलाओं का इलाज करने से चिकित्सक मना नहीं कर सकते. दरअसल ये अपील सीएमओ ने डॉक्टरों से की है. साथ ही कहा है कि ऐसे मरीजों का इलाज भी तत्काल किया जाए. साथ ही कहा है कि मरीजों से चिकित्सक अधिक रकम न वसूले क्योंकि यह समय लोगों की मदद करने का है.
जिले के हॉटस्पॉट क्षेत्र के मरीजों व गर्भवती महिलाओं के इलाज को चिकित्सक मना नहीं कर सकेंगे. बता दें कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस सोडी ने जानकारी देते हुए बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकता, लेकिन अगर किसी को कोई इमरजेंसी है, जैसे महिलाओं का गर्भवती होना या गम्भीर मरीज को अगर चिकित्सक के इलाज की जरूरत पड़ेगी तो वह व्यक्ति चाहे भले ही हॉटस्पॉट से हो चिकित्सक उनके इलाज के लिए उनको मना नहीं करेंगे.
इसे भी पढ़ें: यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1412, अब तक 21 की मौत
सीएमओ सोडी ने कहा कि चिकित्सक को मानवता के अनुसार उनका इलाज करना होगा. साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में सभी लोग कोरोना पॉजिटिव नहीं होते. साथ ही कहा कि जो होते है उन्हें हम पहले ही हॉस्पिटल में भर्ती कर देते हैं. साथ ही कहा कि हॉटस्पॉट इसलिए बनाया जाता है कि लोग अपने घर में ही रहे और लोगों के सम्पर्क में न आए.