सहारनपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को सहारनपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने अपनी मौसी और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. घर-गृहस्थी का हाल जाना. साथ ही उन्होंने बच्चों को चॉकलेट और शगुन के रूप में कुछ नकदी भी दी. बच्चों से सीएम ने उनकी पढ़ाई-लिखाई को लेकर बात की.
मौसी से मिलकर सीएम योगी भावुक हुए लेकिन उन्होंने खुद को संभाल लिया. वहीं, लंबे अरसे बाद भांजे से मिलकर मौसी सरोज देवी भी खुश नजर आईं. बता दें कि सीएम योगी की सरोज देवी अपने परिवार के साथ सहारनपुर के नवीन नगर इलाके में रहतीं हैं. सीएम योगी के सहारनपुर दौरे की खबर जैसे ही मौसी सरोज देवी को लगी तो वह उनसे मिलने पुलिस लाइन पहुंच गईं.
मौसी के आने का संदेश जैसे ही सीएम योगी को मिला उन्होंने सपरिवार उन्हें सर्किट हाउस बुला लिया. उन्होंने अलग कमरे में मौसी और बच्चों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मौसी से बातचीत की. गृहस्थी और परिवार का हाल जाना. बच्चों को चॉकलेट और शगुन के रूप में कुछ रुपए दिए.
सीएम योगी से मुलाकात के बाद सरोज देवी ने बताया कि आज लंबे अरसे बाद अपने भांजे से मिली हैं. भांजे से मिलकर बहुत खुशी हुई है. सीएम योगी ने उनके बच्चो की पढ़ाई लिखाई के बारे में पूछा औऱ खाने के लिए चॉकलेट दी. बच्चो ने भी पैर छू कर उनका आशीर्वाद लिया. वह भांजे से मिलकर काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को ऐसे आगे बढ़ाएगी योगी सरकार, ये रणनीति बनाई