सहारनपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जिले का दौरा किया. इस दौरान सीएम योगी ने देबबन्द कस्बे में आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) इकाई/कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास किया. इसके साथ ही 199 करोड़ लागत की 112 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया. परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर हमला किया.
सीएम योगी ने कहा पहले की सरकारों में आतंकी हमले होते थे, कभी रामजन्म भूमि पर, कभी कचहरी पर. ये आतंकवादी गिरगिट की तरह रंग बदलते थे, उसी तरह आज समाजवादी पार्टी के बबुआ बोल रहे हैं कि अगर वह होते तो कबका राममंदिर का निर्माण करा देते. अब तो उन्हें भगवान कृष्ण भी कोस रहे होंगे कि जब सत्ता मिली थी तब दंगा करा रहे थे, आतंकियों को छुड़ा रहे थे. अभी तक तो गिरगिट को ही यह उपलब्धि हासिल थी कि समय के हिसाब से वह रंग बदलता था. लेकिन अब समाजवादी पार्टी के लोगों को देखकर उसे भी शर्म आ रही होगी.
सीएम योगी ने कहा कि अब प्रदेश में दंगा नहीं होता है, क्योंकि दंगाइयों को पता है कि अगर दंगा किया तो उनकी सात पीढ़िया उसकी भरपाई करते-करते थक जाएंगी. पिछली सरकारों द्वारा आग लगाईं जाती थी और भाजपा आग बुझाने के लिए फायर स्टेशन का लोकार्पण कर रही है. बेटियों की सुरक्षा के लिए जो खतरा बने हुए थे उन्हें मालूम है कि अब अगर बेटियों को लिए खतरा पैदा किया तो उसका अंजाम भी उन्हें भुगतना होगा. पहले की सरकार में दंगाई और आतंकियों को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाकर सम्मानित किया जाता था.
लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ' अब आपने देखा होगा कि दंगाई सब्जी का ठेला लगा रहे हैं. पहले की सरकार आतंकियों के मुकदमें वापस लेती थी हमारी सरकार आतंकियों को ठोकने के लिए एटीएस का सेंटर बना रही है. पिछली सरकार बाबा साहेब का अपमान करने का काम कर रही थी. हमारी सरकार ने बाबा साहेब को सम्मान दिया, मोदी जी ने बाबा साहेब के पांच स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित करने का काम किया.
सीएम योगी ने आगे कहा कि कहावत है कि चोर की दाढ़ी में तिनका, अब जब लूट का पैसा निकाला जा रहा है तो बबुआ बोल रहे हैं कि पैसा क्यों निकाला जा रहा है. आज आपकी ताकत ने उन लोगों को नाक रगड़ने के लिए मजबूर कर दिया जो लोग रामभक्तों पर गोली चलवाते थे, आज वो लोग राम मंदिर जाने की बात करते हैं. सीएम योगी ने कहा कि सहारनपुर के किसानों ने, नौजवानों ने, हस्तशिल्पियों नेअपनी मेहनत से सहारनपुर को पहचान दिलाई है. पहले की सरकारों के लिए सहारनपुर दूर होता था. 5 साल में अखिलेश यादव सहारनपुर एक बार भी नहीं आए होंगे.